MS Dhoni Joins CSK Camp: आईपीएल 2025 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और कुछ टीमें अपनी तैयारी में भी जुट गई हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल है। इसी बीच बुधवार को भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप को में ज्वाइन कर लिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। बता दें कि जब धोनी चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो भारी संख्या में फैंस उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहे। इस दौरान वह स्टाफ मेंबर्स और सुरक्षाकर्मियों से घिरे हुए नजर आए। इसके बाद CSK ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें धोनी हाथों में अपनी 7 नंबर वाली जर्सी से बना हुआ एक टैग पकड़े नजर आ रहे हैं। आप भी देखें ये तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postवहीं, धोनी का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह सीएसके की किट पहने हुए फुटबॉल खेलते हुए वार्म-अप करते नजर आ रहे हैं, जो कि पिछले सीजन का लग रहा है क्योंकि इसमें धोनी बड़े बालों में नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postअपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट में ट्रॉफी जिताने वाले धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब वो सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। 43 वर्षीय धोनी ने IPL 2024 की शुरुआत से पहले से कप्तानी छोड़ दी थी और रुतुराज गायकवाड़ कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालांकि, धोनी अब भी सीएसके की टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4 करोड़ में रिटेन कर लिया था। इस तरह धोनी आईपीएल के आगामी सीजन में एक बार फिर से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस टीम के खिलाफ CSK खेलेगी अपना पहला मैच बता दें कि IPL के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलने उतरेगी। दोनों टीमें 23 मार्च को टूर्नामेंट के तीसरे मैच में आमने-सामने होंगी, जो कि सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।