3 भारतीय दिग्गज जिन्हें IPL 2025 के बाद ले लेना चाहिए संन्यास, खराब प्रदर्शन से करा रहे अपनी फजीहत 

2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
रोहित शर्मा पवेलियन जाते हुए (Image Source: Getty)

3 Indian Legends Should Take Retirement After IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन जारी है। हर सीजन की तरह इस बार भी इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। भारतीय टीम के भी ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और कुछ जो टीम से बाहर चल रहे हैं। कई धाकड़ खिलाड़ी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कुछ का परफॉरमेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। बड़े खिलाड़ियों से उम्मीदें भी काफी होती हैं लेकिन जब वह फ्लॉप होते हैं तो उनके चाहने वालों का दिल टूट जाता है। ऐसा ही कुछ आईपीएल के इस सीजन में भी देखने को मिल रहा है।

Ad

कई भारतीय दिग्गज आईपीएल 2025 में फ्लॉप हो रहे हैं और अब आवाज उठने लगी है कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। इसी के मद्देनजर हम उन 3 भारतीय दिग्गज का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने फ्लॉप परफॉरमेंस के कारण इस सीजन के बाद संन्यास ले लेना चाहिए।

3. रवींद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद, इंटरनेशनल स्तर पर इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वह आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं। जडेजा का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं देखने को मिल रहा है, जिसके कारण उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। गेंदबाजी में जड्डू फिर भी कुछ उपयोगी साबित हो रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में उनके बल्ले से मैच विनिंग पारी लंबे समय से नहीं आई है। आखिरी के ओवरों में जब टीम को तेजी से रन बनाने की दरकार होती है, जडेजा फंसे हुए नजर आते हैं। ऐसे में उन्हें अब इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लेना चाहिए, ताकि युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके।

2. एमएस धोनी

इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का है। धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन आईपीएल में वह अभी एक्टिव हैं। धोनी के बल्ले में अब पहले जैसी बात नहीं रही है और मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। धोनी बल्लेबाजी के लिए ज्यादातर मैचों में काफी नीचे आ रहे हैं और फिर आकर बड़े हिट भी लगाने में कामयाब नहीं हो रहे। उनकी खराब बल्लेबाजी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैचों में करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी है। ऐसे में धोनी को अब इस सीजन के बाद संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि यह फैसला टीम के लिहाज से काफी अच्छा होगा।

Ad

1. रोहित शर्मा

भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल दिलाने वाले रोहित शर्मा का पिछले एक साल में बल्ले से हाल खराब रहा है। उम्मीद थी कि रोहित आईपीएल 2025 में अपनी लय हासिल कर लेंगे लेकिन अभी तक खेले तीन मैचों में वह सिर्फ 21 रन ही जोड़ पाए हैं। रोहित क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पा रहे हैं और उनके बल्ले से में वह टच भी नहीं नजर आ रहा है। ऐसे में खुद की फजीहत के बीच रोहित को सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कह देना चाहिए, जो उनके साथ-साथ टीम के लिए भी अच्छा फैसला होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications