IPL 2021 से पहले एमएस धोनी के नए लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

एमएस धोनी का नया लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
एमएस धोनी का नया लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

चाहे उनके लंबे बाल हो या फिर वो गंजे हो जाएं, या फिर मोहॉक स्‍टाइल रखें, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने मेकओवर्स के लिए जाने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने गुरुवार को एमएस धोनी की नई फोटो पोस्‍ट की, जिसमें वह स्‍पंकी लुक में नजर आ रहे हैं। यह फोटो फैंस के बीच वायरल हो गई, जो सोच में पड़ गए कि नया लुक किस बारे में हैं।

Ad

यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी का नया लुक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के विज्ञापन के लिए है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को यूएई में होगी।

स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने फोटो शेयर करते हुए डिस्‍क्‍लेमर लिखा, 'आईपीएल से पहले एमएस धोनी किसी नई चीज में हैं। असली पिक्‍चर के लिए हमारे साथ बने रहिए।'

Ad

एमएस धोनी अब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां 19 सितंबर को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। याद हो कि आईपीएल 2021 बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्‍थगित हो गया था क्‍योंकि बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले सामने आ गए थे। अब इसकी शुरूआत होने जा रही है।

इस साल की शुरूआत में एमएस धोनी ने साधु रूप अपनाया था।

Ad

कुछ दिनों पहले एमएस धोनी बिलकुल नई स्‍टाइल और दाढ़ी के साथ नजर आए। हेयरस्‍टाइलिस्‍ट आलिम हकीम ने फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'लेजेंड धोनी... शानदार लुक... हमारे लेजेंड माही के लिए हेयरकट और दाढ़ी बनाकर बड़ा मजा आया।'

Ad

यूएई में ट्रेनिंग कर रहे हैं एमएस धोनी

एमएस धोनी के नेतृत्‍व में सीएसके के भारतीय खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं। सीएसके की टीम दुबई में ट्रेनिंग करेगी। खिलाड़‍ियों की पृथकवास अवधि पूरी हो जाए, उसके बावजूद उनके पास अभ्‍यास करने का शानदार मौका होगा।

सुरेश रैना, कर्ण शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर और अंबाती रायुडू कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एमएस धोनी के साथ यूएई गए हैं।

एमएस धोनी इस सप्‍ताह की शुरूआत में चेन्‍नई पहुंचे थे। सीएसके के कप्‍तान की एयरपोर्ट वाली फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया था और सीएसके ने तब अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया था। आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम प्‍लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि, धोनी की टीम फॉर्म में लौटी और आईपीएल 2021 में सात में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications