Hardik Pandya gifted bat Indian Women Cricketer: आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। फैंस अपने फेवरेट टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं, मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार जैसे दिग्गज क्रिकेटर हैं फिर भी अभी तक खेले गए 5 मैचों में एक ही जीत दर्ज कर सकी है। वहीं खुद हार्दिक पांड्या अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं इन सबके बावजूद मुंबई इंडियंस कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। इन सबके बीच हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला क्रिकेटर के साथ नजर आए रहे हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या इस खिलाड़ी से महिला प्रीमियर लीग 2025 के दौरान मिले थे। तब उन्होंने एक वादा किया था, जो अब अब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पूरा किया है। महिला क्रिकेटर ने वीडियो शेयर कर हार्दिक पांड्या का शुक्रिया अदा किया है, आपको बताते हैं कौन है वह महिला क्रिकेटर
हार्दिक पांड्या ने अपना पुराना वादा किया पूरा
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान हार्दिक पांड्या, महिला क्रिकेटर काशवी गौतम से मिले, उन्होंने काशवी गौतम को सिग्नेचर किया हुआ बल्ला भी गिफ्ट किया है। दरअसल महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा थीं। महिला प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया था, उस दौरान काशवी और हार्दिक पांड्या की मुलाकात हुई थी। काशवी मुबंई इंडियंस की बहुत बड़ी फैन हैं, यह बात हार्दिक पांड्या का पता चली थी ततो उन्होंने गौतम को एक स्पेशल बल्ला देने का वादा किया था। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पांड्या ने अब अपना ये वादा पूरा किया। साथ ही काशवी गौतम को हाल ही में टीम इंडिया में चुने जाने के लिए बधाई भी दीं। गौरतलब है कि काशवी पहली बार भारतीय टीम के लिए सेलेक्ट हुई हैं।
काशवी गौतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर हार्दिक पांड्या का शुक्रिया अदा किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने हार्दिक पांड्या को डेडिकेट करते हुए कैप्शन पर लिखा चैंपियन सिर्फ खेल नहीं खेलते-वे अगली पीढ़ी का उत्थान करते हैं। हार्दिक पांड्या ने वादा किया, वादा निभाया। धन्यवाद