3 टीमें जिन्होंने IPL में एक मैदान पर रन चेज करते हुए जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, मुंबई इंडियंस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस की टीम (Image Credits: IPlt20)
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम (Image Credits: IPlt20)

Most Wins While Chasing Single Venue In IPL: गुरुवार को आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 का सीजन खास नहीं रहा है, लेकिन मुंबई ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की। मुंबई अब पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर बढ़ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद अब तक 7 मैच खेलकर 2 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। हैदराबाद के लिए अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो गया है।

Ad

मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ वानखेड़े में चेज करते हुए सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आइए देखते हैं आईपीएल में एक मैदान पर चेज करते हुए सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टॉप 3 टीमें कौन सी हैं।

3. राजस्थान रॉयल्स - 24 जीत (जयपुर)

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक कुल 31 आईपीएल मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है। इस दौरान आरआर ने 24 मैचों में जीत दर्ज की है। आखिरी बार आईपीएल 2024 के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने लीग स्टेज के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Ad

2. कोलकाता में केकेआर की 28 जीत

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स मे अब तक आईपीएल के 40 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है। इस दौरान केकेआर ने 28 बार जीत का स्वाद चखने में सफलता हासिल की। आखिरी बार केकेआर ने आईपीएल 2024 के दौरान 47वें मुकाबले में चेज के दौरान दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात देकर यह रिकॉर्ड कायम किया था।

1. वानखेड़े में मुंबई इंडियंस की 29 जीत

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम पर अब तक आईपीएल के 47 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है। मुंबई ने इस मैदान पर चेज के दौरान सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में एमआई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से मात दी और इस मैदान पर चेज करते हुए 29वीं जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications