Malti Chahar directed Movie O Maaeri: मुबंई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी दीपक चाहर की बहन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। मालती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पिछले दो-तीन सालों में मालती चाहर सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। मुंबई इंडियंस के अधिकतर मुकाबलों में मालती को मैदान पर देखा गया। वहीं IPL 2018 में कोलकाता और चेन्नई के मैच के दौरान मालती चाहर म‍िस्ट्री गर्ल के तौर पर उभरी थीं, लेकिन बाद में पता चला कि वह दीपक चाहर की बहन हैं।मिस्ट्री गर्ल की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब स्टॉक किया गया था, जिससे मालती के साथ-साथ उनके भाई दीपक चाहर की भी लोकप्रियता बढ़ी थी। मालती सोशल मीडिया पर कई ब्रांड एंडोर्स करती दिखती हैं। वहीं मालती चाहर बॉलीवुड में तो डेब्यू कर ही चुकीं हैं लेकिन अब उन्होंने इसी फील्ड में अपना नया अवतार दिखाया है।मालती चाहर के निर्देशन में बनी फिल्म हुई रिलीजमालती चाहर के निर्देशन में बनी फिल्म कल यानी 18 अप्रैल को रिलीज हुई है, उनकी फिल्म का नाम ओ माएरी है। फैंस मालती चाहर को ओ माएरी की स्क्रीनिंग के लिए बहुत-बहुत बधाई दे रहे हैं। मालती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भावनाओं को दिल से छू लेने वाले तरीके से जीवंत किया गया है। मालती के स्पेशल डे का हिस्सा उनका परिवार और उनके दोस्त बने। इस दौरान उनके भाई दीपक चाहर और भाभी जया चाहर भी साथ नजर आईं। View this post on Instagram Instagram Postइश्क पश्मीना से किया था बॉलीवुड में डेब्यूजहां दीपक चाहर और राहुल चाहर क्रिकेट में भविष्य बना रहे हैं वहीं उनकी बहन मालती चाहर एक्टिंग की दुनिया में अपना भविष्य बना रही हैं। मालती चाहर अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म जीनियस में काम कर चुकी हैं। कई एड व शॉर्ट फिल्मों में उन्होंने काम किया है। मालती चाहर के फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म "इश्क पश्मीना' से हुई थी। मिस दिल्ली कॉन्टेस्ट की सेकंड रनरअप मालती पहले मॉडलिंग करती थीं लेकिन अब वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने में लगी हुई हैं।