Malti Chahar share instagram story for Rohit Sharma: देश भर में आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है, हर रोज नई- नई टीमें आमने- सामने भिड़ती हुईं नजर आ रही हैं। आईपीएल की शुरुआत से ही आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के बारे में लगातार बाते हो रही हैं, मुंबई इंडियंस की शुरुआत भले ही अच्छी ना रही हो लेकिन यह टीम अपनी लय में वापस आ गई है। वहीं टीम के साथ- साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा के ऊपर भी फैंस की नजरें थी, टीम के लय में आते ही रोहित शर्मा भी लय में नजर आ रहे हैं। खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ी। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन बना पाई। मुंबई के लिए ट्रेट बोल्ट ने 4 विकेट हासिल किए। जवाब में मुंबई की टीम ने इस टारगेट को आसानी से 15.4 ओवर्स में ही चेज कर लिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। इस मुकाबले के बाद से रोहित शर्मा चर्चा में आ गए हैं। हर कोई उनकी इस पारी की तारीफ कर रहा है। मुंबई इंडियंस के प्लेयर की बहन ने भी रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की।
मुंबई इंडियंस के प्लेयर की बहन ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
रोहित शर्मा की शानदारी पारी पर खुश होकर मुंबई इंडियंस के प्लेयर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर उनकी तारीफ की। मालती चाहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित शर्मा की तस्वीर शेयर कर लिखा कि शानदार इनिंग भईया।

वहीं इस स्टोरी के अलावा उन्होंने दीपक चाहर के एक वीडियो को स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें दीपक चाहर को एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने चाहर के इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि मुझे ये सभी पौधे चाहिए इसके साथ और भी चाहिए मुझे इनकी जरुरत है।