IND vs AUS मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर का हुआ निधन 

England v Sri Lanka - 1st Test Match: Day Two - Source: Getty
भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है

Padmakar Shivalkar Passes Away: भारतीय क्रिकेट फैंस इन दिनों काफी खुश हैं, क्योंकि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी। अब टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होना है, जो कि मंगलवार, 4 मार्च को खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मुंबई के दिग्गज स्पिनर पद्माकर शिवलकर का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

Ad

पद्माकर शिवलकर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड रहा शानदार

84 वर्षीय पद्माकर शिवलकर का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहद शानदार रहा। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलने का अवसर नहीं मिला। शिवलकर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 124 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 19.69 की औसत से 589 विकेट अपने नाम किए। इसमें 42 पांच विकेट हॉल और 13 दस विकेट हॉल शामिल हैं। वहीं, उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर में 12 मैच खेले और 16 विकेट झटके।

Ad

बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवलकर ने 48 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना जारी रखा था। घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए शिवलकर को बीसीसीआई द्वारा 2017 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनके निधन की खबर सामने आने से क्रिकेट फैंस के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटर्स को दुख पहुंचा है।

रवि शास्त्री ने एक्स पर लिखा, 'पैडी शिवालकर के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक बेहतरीन दयालु व्यक्ति, एक बेहतरीन गेंदबाज और मेरे करियर के शुरुआती दिनों में एक बड़ी प्रेरणा थे। परिवार के प्रति संवेदना और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 205 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रलिया से टक्कर लेगी, जो कि दुबई में होगा। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक हुए अपने सभी मैच जीते हैं, ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि मेन इन ब्लू जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाएगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications