Matheesha Pathirana replacement options IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। जिसमें से कुछ पूरी तरह से बाहर हो गए हैं तो कुछ खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस चल रहा है। जिसमें अब एक और नाम चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का शामिल हो सकता है। ये श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा रिटेन किया गया है। लेकिन पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेल सका।चेन्नई सुपर किंग्स की बॉलिंग यूनिट के लिए मथीशा पथिराना काफी बड़ा फैक्टर हैं। उनकी फिटनेस पर लगातार नजरें टिकी हुई हैं। वो फिलहाल आरसीबी के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर भी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। अगर पथिराना बाहर होते हैं तो ये चेन्नई के लिए बड़ा झटका रहेगा। चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो मथीशा पथिराना के IPL 2025 से बाहर होने पर CSK में ले सकते हैं उनकी जगह।3. नवीन उल हकअफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने टी20 फॉर्मेट में अपनी शानदार गेंदबाजी से नाम किया है। वो इस फॉर्मेट में एक अच्छे विकेट टेकर साबित हुए हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके इस अफगान गेंदबाज को इस बार कोई खरीददार नहीं मिल सका। ऐसे में वो बाहर हैं। लेकिन नवीन के लिए आईपीएल 2025 में जगह बनने का मौका है। जहां वो चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किए जा सकते हैं। अगर मथीशा पथिराना की फिटनेस ठीक नहीं रही तो उन्हें सीएसके टारगेट कर सकती है।2. मुस्तफिजुर रहमानबांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। पिछले करीब 10 साल से ये गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ से खास पहचान बनाने में कामयाब रहा है। मुस्तफिजुर को आईपीएल में भी कुछ टीमों से खेलने का मौका मिलता रहा है और वह चेन्नई की टीम के लिए भी खेल चुके हैं। लेकिन वो इस साल के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। अब इस बांग्लादेशी गेंदबाज को अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स मे ही मौका मिल सकता है, जहां उन्हें मथीशा पथिराना के बाहर होने पर शामिल किया जा सकता है।1. क्रिस जॉर्डनइंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन अपने करियर में टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने खासकर अपने आपको डेथ ओवर्स के परफेक्ट गेंदबाज के रूप में साबित किया है। जॉर्डन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। लेकिन अब उनके लिए रास्ते खुल सकते हैं। जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में मथीशा पथिराना के बाहर होने पर एंट्री मिल सकती है। जॉर्डन पहले भी सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं।