Muttiah Muralitharan Wife Photos: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने हाल ही में अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। मुथैया मुरलीधरन फिलहाल आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ स्पिन कोच और मेंटर की भूमिका नहीं निभा रहे हैं। इसी बीच उनकी वाइफ भी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं।मुथैया मुरलीधरन की वाइफ खूबसूरती और फिटनेस के मामले में भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ को कड़ी टक्कर देती हैं। इसी कड़ी में हम आपको मुरलीधरन की वाइफ की पांच खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं जिसमें वह अपने गलैमर लुक को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।मुथैया मुरलीधरन की वाइफ की पांच खूबसूरत तस्वीरेंमुथैया मुरलीधरन की शादी चेन्नई की लड़की मधिमलार राममूर्ति से हुई है। मधिमलार, विश्व प्रसिद्ध मलार समूह के अस्पतालों के संस्थापक डॉ. एस. राममूर्ति और उनकी पत्नी डॉ. नित्या राममूर्ति की बेटी हैं। View this post on Instagram Instagram Postशायद ही आपको पता हो कि इस दिग्गज क्रिकेटर की शादी की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं, दोनों की शादी अरेंज मैरिज हुई थी। इस शादी में लोकप्रिय तमिल अभिनेता वागई चंद्रशेखर ने अहम भूमिका निभाई थी। View this post on Instagram Instagram Postदरअसल, चेन्नई स्थित सन टीवी नेटवर्क के स्टूडियो में मुरलीधरन और वागई चंद्रशेखर की मुलाकात हुई, इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। बाद में चंद्रशेखर मुरलीधरन की मां से मिले, जिन्होंने उन्हें बताया कि वे अपने बेटे के लिए दुल्हन की तलाश कर रही हैं। तब चंद्रशेखर ने पहली बार मधिमलार का जिक्र किया, जिन्हें वह बचपन से जानते थे। View this post on Instagram Instagram Postवागई चंद्रशेखर ने ही मुरलीधरन और मधिमलार की शादी कराई थी। अरेंज मैरिज होने के बावजूद दोनों लव बर्ड्स हैं और एक-दूसरे के साथ बॉन्डिंग से प्यार की मिसाल पेश करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postमधिमलार खूबसूरती के मामले में भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ को कड़ी टक्कर देती हैं, फिटनेस के मामले में मधिमलार काफी सर्तक हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुरलीधरन अपना बिजनेस चला रहे हैं। मुरलीधरन की कंपनी का नाम मुथैया बेवरेजेस एंड कन्फेक्शनरी है। भारत के कर्नाटक में मुरलीधरन के बिजनेस की शुरुआत हो चुकी है। उनकी कंपनी सॉफ्ट ड्रिंक और मिठाई बनाती है। View this post on Instagram Instagram Post