Fans comment on Natasa Stankovic video: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक की लाइफ में जो भी हुआ वह जग जाहिर है। दोनों को अलग हुए करीब आठ महीने हो गए हैं। तलाक के बाद फैंस ने नताशा स्टेनकोविक को खूब ट्रोल किया, गुस्सा निकाला। फैंस का मानना था कि नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या का सिर्फ यूज किया है, लेकिन तलाक के इतने वक्क बाद भी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक- दूसरे पर किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। तलाक के बाद दोनों मूव ऑन कर अपनी- अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। लेकिन फैंस का गुस्सा अभी भी कपल के ऊपर नजर आता है। कोई हार्दिक पांड्या को इस तलाक की वजह मानता है तो कोई नताशा स्टेनकोविक को इस तलाक की वजह मानता है। इन सबके बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख एक फैन ने उनकी पोस्ट पर खास कमेंट किया है।
नताशा स्टेनकोविक के वीडियो पर फैन ने किया प्यार भरा कमेंट
शुक्रवार शाम नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह सजती संवरती हुईं नजर आ रही हैं। नताशा स्टेनकोविक के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई हार्ट इमोजी शेयर कर नताशा स्टेनकोविक की तारीफ कर रहा है तो कोई लव इमोजी शेयर कर प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक पर प्यार जताते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि जब हम टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकल जाते हैं तो हमारे चारों तरफ पॉजिटिव वाइव्स आती हैं। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा नमस्ते नताशा मैम, यह आपका जीवन है, आपका निर्णय है, शांत रहें, टीवी या रियलिटी शो में काम करना शुरू करें।
हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक ने अपनी जिंदगी नए सिरे से जीनी शुरू कर दी है। बेटे संग अपना ज्यादातर वक्त बिताती नजर आती हैं। साथ ही काम और फिटनेस पर भी फोकस कर रही हैं। नताशा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो पोस्ट शेयर करके अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट फैंस को देती हैं।
