पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चुनी आईपीएल 2022 की अपनी सर्वश्रेष्‍ठ XI, कार्तिक-उमरान को नहीं दी जगह

जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्‍यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती
जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्‍यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती

पूर्व भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की अपनी सर्वश्रेष्‍ठ एकादश का चयन किया है। चोपड़ा ने जो टीम चुनी है, उसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranga), उमरान मलिक (Umran Malik) और राशिद खान (Rashid Khan) जैसे दिग्‍गज जगह बनाने से चूक गए हैं।

Ad

चोपड़ा ने नियमों का ख्‍याल रखते हुए अपनी टीम में चार विदेशियों को चुना है। उन्‍होंने बल्‍लेबाजों का चयन भी पोजीशन के हिसाब से किया।

अपने यूट्यूब चैनल पर एकादश का चयन करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि जोस बटलर को उन्‍होंने विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में चुना है। चोपड़ा ने कहा, 'अगर आपको ओपनर चुनना हो, आंख बंद करके सोचेंगे तो एक नाम सामने आएगा, वो है जोस द बॉस बटलर। बटलर पूरे टूर्नामेंट के नंबर-1 ओपनर हैं। उन्‍होंने अविश्‍वसनीय काम किया है। मैंने उन्‍हें विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में चुना है।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बटलर का ओपनिंग जोड़ीदार केएल राहुल को चुना है। क्विंटन डी कॉक और शुभमन गिल अपनी जगह नहीं बना सके। चोपड़ा ने कहा, 'बटलर के साथ मैं केएल राहुल को रखूंगा। मैंने क्विंटन डी कॉक और शुभमन गिल के बारे में सोचा, लेकिन केएल राहुल ने दो शतक के सहारे 600 से ज्‍यादा रन बनाए। केएल राहुल पर्मानेंट हैं।'

आकाश चोपड़ा ने तीसरे और चौथे नंबर पर राहुल त्रिपाठी और हार्दिक पांड्या को चुना। चोपड़ा ने हार्दिक को अपनी टीम का कप्‍तान भी बनाया है।

उन्‍होंने कहा, 'मैंने नंबर-3 के लिए दीपक हूडा और राहुल त्रिपाठी में पोल किया। मैंने राहुल त्रिपाठी को चुना क्‍योंकि 80 प्रतिशत लोगों ने उनके लिए वोट किया। इसके बाद मेरे प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हैं, उनका नाम है हार्दिक पांड्या- वो कप्‍तान हैं, गेंदबाज हैं और बल्‍लेबाज हैं। वो इस टीम के कप्‍तान भी हैं।'

लियाम लिविंगस्‍टोन और डेविड मिलर दोनों फिनिशर्स हैं। चोपड़ा ने कहा, 'नंबर-5 पर लियाम लिविंगस्‍टोन है। वो छक्‍के जमाने वाली मशीन हैं और इस साल शानदार प्रदर्शन किया। नंबर-6 पर दिनेश कार्तिक हो सकते थे, लेकिन डेविड मिलर को चुना क्‍योंकि यह उनका सबसे शानदार सीजन बीता।'

आकाश चोपड़ा ने आंद्रे रसेल को ऑलरांउडर के रूप में चुना। उन्‍होंने कहा, 'मैंने नंबर-7 पर आंद्रे रसेल को चुना क्‍योंकि वो स्थिति के हिसाब से खेल सकते हैं। आप कह सकते हैं कि मेरे पास गेंदबाजी के विकल्‍प कम है, लेकिन यह मामला नहीं है। मेरे पास हार्दिक पांड्या और लियाम लिविंगस्‍टोन दो ऐसे शख्‍स हैं, जो गेंदबाजी कर सकते हैं।'

आकाश चोपड़ा ने गेंदबाजी आक्रमण में आवेश खान, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को चुना।

आकाश चोपड़ा की आईपीएल 2022 एकादश - जोस बटलर, केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), लियाम लिव‍िंगस्‍टोन, डेविड मिलर, आंद्रे रसेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications