'मुझे 'विलेन' बना दिया जाएगा' रविचंद्रन अश्विन ने युवा खिलाड़ी के बारे में किया बड़ा खुलासा

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के स्‍टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने नॉन स्‍ट्राइकर को रनआउट करने से इंकार कर दिया था। अश्विन ने बताया कि यह घटना आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले की है। अश्विन ने बताया कि राजपूत ने 'मांकडिंग' इसलिए नहीं की क्‍योंकि उन्‍हें 'विलेन' बनाए जाने का डर था।

Ad

आईपीएल 2019 में अंकित राजपूत पंजाब किंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे और उस साल फ्रेंचाइजी की कप्‍तानी रविचंद्रन अश्विन कर रहे थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स के तुरंत बाद हुआ था, जहां अश्विन ने जोस बटलर को नॉन स्‍ट्राइकर छोर पर रनआउट करके खेल भावना बहस दोबारा छेड़ी थी। इस मुकाबले में पंजाब ने राजस्‍थान को मात दी थी।

पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक के साथ यूट्यूब शो डीआरएस विथ ऐश में बातचीत करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने मांकड के आउट होने पर अजीब माहौल बनने पर बातचीत की। अश्विन ने कहा, 'बल्‍लेबाज क्रीज के बाहर निकलने का आदि हो चुका है। कभी कोई उन्‍हें क्रीज के अंदर खड़े होने को बोले तो लगता है कि उनके लिए बाधा बना दी है। यह गलत है कि गेंदबाज को मना किया जाता है कि नॉन स्‍ट्राइकर्स पर बल्‍लेबाज को आउट नहीं करो। विशेषकर जब खेल काफी प्रतिस्‍पर्धी हो, मेरा विश्‍वास है कि गेंदबाज को ऐसे में रोकना नहीं चाहिए।'

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की बात करते हुए अश्विन ने कहा, 'राजस्‍थान के खिलाफ मांकड विवाद हुआ। फिर अगले मैच में हम मुंबई के खिलाफ खेल रहे थे। राहुल चाहर और अल्‍जारी जोसेफ की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी। एक गेंद में मुंबई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। मैं अंकित राजपूत के पास गया और उसे कहा, ये बल्‍लेबाज रन लेने के लिए पहले ही क्रीज से बाहर निकलेंगे। अगर नॉन स्‍ट्राइकर तुम्‍हारे गेंद डालने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाए तो उसे रोकना और वापस क्रीज में भेजना। वो डरा हुआ था और बोला- नहीं, मैं ऐसा नहीं करूंगा।'

अश्विन ने आगे खुलासा किया कि उन्‍होंने गेंदबाज को भरोसा दिलाया कि वह उसका समर्थन करेंगे। राजपूत ने अपने कप्‍तान को कहा कि अगर उन्‍होंने जरूरत पड़ने पर मांकड किया, तो बुरी तरह फंस जाएंगे। 34 साल के अश्विन ने कहा, 'राजपूत गेंद डालने से पहले सन्‍न हो गया था। उसने आकर मुझसे कहा, अगर मैंने मांकड किया तो विवाद होगा और मुझे विलेन बना दिया जाएगा। मैंने उसे कहा, तुम यहां जो भी करोगे, वो सही होगा। यहां नॉन स्‍ट्राइकर की गलती है।'

मुंबई जीता क्‍योंकि नॉन स्‍ट्राइकर आधी क्रीज पहले ही पार कर चुका था: अश्विन

मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर दो रन लिए और मैच जीत लिया। उस मुकाबले को याद करते हुए अश्विन ने ध्‍यान दिलाया, 'नॉन स्‍ट्राइकर (चाहर) आधी क्रीज पार कर चुका था। इसकी उलटी बात यह थी कि अगर हम मैच जीतते तो क्‍वालीफाई कर जाते। जब गेंदबाज का पैर बाहर निकलता है तो आप फ्री-हिट देते हो। नॉन स्‍ट्राइकर के बाहर निकलने पर आपको कोई दिक्‍कत नहीं।'

आईपीएल 2021 में खेल भावना पर एक बार फिर बहस हुई जब मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच हाई-स्‍कोरिंग मुकाबला हुआ था।

मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी। धवल कुलकर्णी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें गेंदबाज के गेंद डालने से पहले ही वह क्रीज छोड़कर भाग निकले थे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications