डेविड वॉर्नर फिर बने 'अल्लू अर्जुन', भारतीय खिलाड़ी ने कहा - शानदार है भाई!

Photo Courtesy : David Warner Instagram Snaps
Photo Courtesy : David Warner Instagram Snaps

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के सिर पर इस समय भारत के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा - द राइज' का खुमार चढ़ रहा है। फिल्म रिलीज़ होने के बाद से ही डेविड वॉर्नर ने इसपर डायलॉग और डांस के वीडियो बनाये है, जिसको भारतीय दर्शकों ने काफी पसंद किया है। हाल ही में कुछ दिनों पहले डेविड वॉर्नर ने भी पुष्पा फिल्म के ट्रेंडिंग गाने पर हुक स्टेप का वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने 'Srivalli' गाने के हुक स्टेप को कॉपी किया और डांस किया। और आज उन्होंने फिर से अल्लू अर्जुन की फिल्म की क्लिप पर अपना चेहरा लगाया और फिर से अल्लू अर्जुन बन गए।

Ad

डेविड वॉर्नर ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'काश मैं अल्लू अर्जुन होता, जो एक्टिंग को बहुत आसान बना देता।' उनके इस वीडियो पर टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल ने कमेन्ट किया और कहा कि, 'एपिक है भाई! सिद्दार्थ कौल और डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने सिद्दार्थ कौल से पुछा कि आईपीएल 2022 में कौन सी टीम में जायेंगे? जिसपर सिद्दार्थ कौल ने कहा कि फिंगर क्रोस्ड हैं और यह तो ऑक्शन में ही पता चलेगा।

Ad

डेविड वॉर्नर ने पुष्पा के 'Srivalli' गाने पर किया हुक स्टेप, अल्लू अर्जुन भी हुए इम्प्रेस

डेविड वॉर्नर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मजेदार पोस्ट शेयर करने की आदत है। हाल ही में उन्होंने पुष्पा फिल्म के ट्रेंडिंग गाने 'Srivalli' गाने के हुक स्टेप को कॉपी किया और डांस किया है। डेविड वॉर्नर ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि, 'पुष्पा हो गया अगला क्या करें?' उनके इस हुक स्टेप पर पुष्पा फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी कमेन्ट करते हुए उनकी वाहवाही की है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications