मेग लैनिंग की जगह दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई फिर से कप्तानी, अहम सीरीज के लिए एलिस पेरी ने भी की वापसी

2022 ICC Women
2022 ICC Women's Cricket World Cup Final - Australia v England

ऑस्ट्रेलिया (Australia Women's Cricket Team) की महिला क्रिकेटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगी। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की नियमित कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) हैं, जो मई में हुई एशेज सीरीज के दौरान चोटिल होकर टीम से बाहर हो गई थी। उसके बाद चिकित्सा कारणों के कारण वह लगातार बाहर ही रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट सीजन के वक्त उनकी वापसी हो सकती है।

Ad

इस वजह से मेग लैनिंग को वेस्टइंडीज सीरीज से भी बाहर रखा गया है, और उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी एलीसा हीली को सौंपी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों वनडे, और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में एलिस पेरी की वापसी हुई है, जो चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच नहीं खेल पाई थीं।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस (सिर्फ टी20 सीरीज के लिए), जेस जोनासेन, अलाना किंग (सिर्फ वनडे सीरीज के लिए), फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम

उधर, ऑस्ट्रेलिया की नियमित कप्तान मेग के बारे में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की डॉक्टर पिप इंगे ने कहा,

"मेग की स्थिति में काफी अच्छे से सुधार हो रहा है, लेकिन फिलहाल वह, प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं है। मेग की खेल में वापसी के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है, हालांकि, हमें उम्मीद है कि वह घरेलू क्रिकेट के माध्यम से धीरे-धीरे वापसी कर पाएंगी। सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) का मेडिकल स्टाफ मेग के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा और उनकी उपलब्धता पर अपडेट उचित समय पर प्रदान किया जाएगा।"

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की नियमित कप्तान के बारे में राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने कहा कि,

"फिलहाल, मेग चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन वह हमारी टीम का एक अभिन्न अंग बनी हुई हैं। हम उनकी वापसी करने में उनका पूरा समर्थन करते रहेंगे।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications