IPL 2023 के आधिकारिक पार्टनर के तौर पर नए स्पोंसर का ऐलान हुआ, BCCI ने की घोषणा

Photo Courtesy : IPL
Photo Courtesy : IPL

आईपीएल (IPL 2023) के लिए प्रीमियर ग्लोबल न्यूट्रिशन कंपनी, हर्बालाइफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ साझेदारी की है। IPL और Herbalife के बीच हुए करार से दो शक्तिशाली ब्रांड एकजुट हुए है, दोनों ब्रांड में खेल के प्रति एक साझा जुनून है। भारत और दुनिया भर में क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल को पसंद करते हैं, और हर्बालाइफ के पास उच्च गुणवत्ता, विज्ञान समर्थित खाद्य उत्पादों के माध्यम से एथलीटों (खिलाड़ियों) को उनके प्रदर्शन को बेहतर करने में मदद करने का एक सिद्ध रिकॉर्ड है। आईपीएल का आयोजन 31 मार्च से 28 मई तक किया जायेगा जिसमें कुल 74 मुकाबले खेले जायेंगे।

Ad

इस अहम साझेदारी को लेकर बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि, 'हमें आईपीएल के 2023 संस्करण के लिए आधिकारिक भागीदार के रूप में हर्बालाइफ का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। आईपीएल आज दुनिया की सबसे सफल खेल लीगों में एक बेंचमार्क है और हम हर्बालाइफ जैसे एक विश्वसनीय वैश्विक ब्रांड के साथ साझेदारी करके खुश हैं, जो अपने विज्ञान आधारित खेल पोषण उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। एथलीटों की पोषण संबंधी जरूरतों के बारे में उनकी गहरी समझ इस ब्रांड को आईपीएल के लिए एकदम फिट बनाती है।'

जय शाह के बाद आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने कहा कि, 'प्रत्येक खिलाड़ी विज्ञान समर्थित पोषण के महत्व और प्रदर्शन पर इसके प्रभाव को जानता है, हम आईपीएल 2023 के आधिकारिक भागीदार के रूप में हर्बालाइफ का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।'

हर्बालाइफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय खन्ना ने कहा कि, 'हम भारत और दुनिया भर में सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक आईपीएल के साथ जुड़कर रोमांचित हैं। हर्बालाइफ सैकड़ों विश्व स्तरीय एथलीटों और खेल आयोजनों के साथ अपने सहयोग के लिए जाना जाता है। उस सूची में आईपीएल को जोड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। यह क्रिकेट के लिए एक रोमांचक समय है इसलिए इस साझेदारी का होना हमारे लिए ख़ुशी की बात है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications