भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कल महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के 2023-2027 सीज़न तक के लिए मीडिया अधिकारों के लिए आमंत्रण जारी करने की घोषणा की। बीसीसीआई ने टेंडर देने के निमंत्रण की रजिस्ट्रेशन राशि भारतीय कंपनी के लिए 5 लाख 90 हजार रखी है, जिसमें 5 लाख फीस और 90 हजार जीएसटी की राशी है। यदि कोई बाहर की कंपनी इन मीडिया राइट्स में अपनी रुचि जाहिर करना चाहती है, तो उन्हें 5 लाख की राशि यूएस डॉलर में देनी होगी।टेंडर का निमंत्रण लेने के लिए कोई कंपनी 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि, 'आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल एक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से महिला इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 2023-2027 तक के लिए मीडिया अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोली लगाने के लिए आमंत्रित करती है। 'इनविटेशन टू टेंडर' के अंतर्गत सभी नियम और शर्तें मौजूद है, जिसमें पात्रता आवश्यकता, बोलियों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, प्रस्तावित मीडिया अधिकार पैकेज, और दायित्वों के बारे में जानकारी मौजूद होगी।'इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महिला आईपीएल की शुरुआत की पुष्टि की थी। इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच होंगे, जिसमें प्लेइंग इलेवन में अधिकतम पांच विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे। साल 2018 से महिला टी20 चैलेंज चल आ रहा था और चार वर्षों में तीन संस्करण खेले गए। हालाँकि, महिला आईपीएल का होना अभी बाकी है लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय और विदेशी दोनों क्रिकेटरों ने इस बात के पक्ष में बात की है कि कैसे महिला आईपीएल महिला क्रिकेट की शुरुआत हो सकती है और इसे लोकप्रिय बनाया जा सकता है।IndianPremierLeague@IPLNEWS:BCCI Announces Release Of Invitation To Tender For Media Rights To The Women’s Indian Premier League Seasons 2023-2027.More details iplt20.com/news/3851/bcci…3234227🚨NEWS🚨:BCCI Announces Release Of Invitation To Tender For Media Rights To The Women’s Indian Premier League Seasons 2023-2027.More details 👇iplt20.com/news/3851/bcci…महिला आईपीएल की शुरुआत अगले साल मार्च महीने के पहले हफ्ते में होना तय माना जा रहा है। और टूर्नामेंट का अंत मार्च महीने के अंत में होगा क्योंकि अप्रैल की शुरुआत से पुरुष आईपीएल का भी टूर्नामेंट शुरू होगा।