सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा को 1000वें IPL मैच में मिला सम्मान, BCCI के अधिकारी रहे मौजूद

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL) इतिहास का आज 1000वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच यह ऐतिहासिक मैच खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारीयों ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को स्पेशल मोमेंटो देकर सम्मानित किया है। आज हो रहे दूसरे मुकाबले से पहले टॉस के दौरान इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को यह खास सम्मान दिया गया है।

Ad

आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें टॉस से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा व राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन मौजूद रहे। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने सचिन को सम्मानित किया तो बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलर ने कुमार संगकारा को सम्मानित किया है। इस वीडियो में रवि शास्त्री ने बताया कि आईपीएल के पहले संस्करण से यह दोनों खिलाड़ी इस बड़ी टी20 लीग का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में इन्हें स्पेशल मोमेंटो से सम्मानित किया जा रहा है।

आईपीएल ने जारी किये गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, 'दो बहुत खास व्यक्तियों के लिए विशेष स्मृति चिन्ह। श्री जय शाह, बीसीसीआई के सचिव सचिन को पुरस्कार प्रदान करते हैं और श्री आशीष शेलार (बीसीसीआई कोषाध्यक्ष) कुमार संगकारा को पुरस्कार प्रदान करते हैं।' आपको बता दें कि आईपीएल का पहला मुकाबला साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। उसके बाद से क्रिकेट जगत की यह लीग सबसे बड़ी टी20 लीग बनकर सामने आई है।

1000वें मैच में पहले आईपीएल विजेता राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा के लिए भी यह मैच काफी स्पेशल है उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 10 साल कप्तानी में पूरे किये तो साथ ही आज उनका 36वां जन्मदिन है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications