विराट कोहली के बाल काटने के लिए आलिम हकिम को मिलते हैं इतने लाख रूपये, फेमस हेयर स्टाइलिस्ट ने किया खुलासा 

Picture Courtesy: Aalim Hakim Instagram
Picture Courtesy: Aalim Hakim Instagram

विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसके साथ कोहली की गिनती सबसे स्टाइलिश भारतीय क्रिकेटरों में भी होती है। उनका ड्रेसिंग सेंसऔर हेयरस्टाइल अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहता है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी कोहली नए लुक में नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकिम ने उनका लुक चेंज किया था। सिर्फ कोहली ही नहीं, हकिम एमएस धोनी का भी कई बार लुक चेंज कर चुके हैं। सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ने हाल ही में अपनी फीस को लेकर खुलकर बात की और बताया कि एक हेयरकट के लिए वो कितना चार्ज करते हैं।

Ad

बता दें कि हकीम ऐसे हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जो सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के तमाम बड़ी हस्तियों के भी बाल काटकर उन्हें नया लुक देते हैं। विराट कोहली के हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने कितनी फीस ली, इसका सीधे तौर पर खुलासा न करते हुए हकीम ने एक आइडिया दिया। उन्होंने ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरी फीस बहुत सरल है और हर कोई जानता है कि मैं कितना चार्ज करता हूं। यह 1 लाख रुपये से शुरू होती है। यह न्यूनतम है।"

हकीम ने बताया कि कोहली और धोनी उनके बहुत पुराने दोस्त हैं और दोनों पिछले लम्बे समय से उनसे बाल कटवा रहे हैं। विराट हमेशा ही नए-नए लुक आजमाने के लिए तैयार रहते हैं। हम अक्सर फ़ोन पर इस बारे में चर्चा करते रहते हैं कि उनका अगला लुक किया होना चाहिए। आईपीएल 2024 से पहले उनके लुक की तस्वीरें मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थीं, तो उसपर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला था।

सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं। मैं हमेशा उन्हें एक स्टार के रूप में देखता हूँ। मैं हमेशा विज्ञापन शूट के दौरान उनकी तस्वीरें खींचने का आग्रह करता हूँ, ताकि समय आने पर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकूं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications