डेविड वॉर्नर ने पत्नी संग पंजाबी गाने पर लगाये ठुमके, SRH के दो खिलाड़ियों ने लिए उनके मजे

Photo - David Warner Instagram
Photo - David Warner Instagram

आईपीएल (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद सभी ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) खिलाड़ी मालदीव और सिडनी में अपना-अपना क्वारंटाइन पीरियड सर्व करके हाल ही में घर पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भी अब अपने घर पर अपने बीवी बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं। वॉर्नर अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट व वीडियो के लिए भारत में बड़े मशहूर हैं और उन्होंने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वो एक बॉलीवुड फिल्म के पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नजर आये। उनके साथ इस वीडियो में उनकी पत्नी और बच्चे भी नाचते हुए नजर आये। डेविड वॉर्नर ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के गाने पर ठुमके लगाये।

Ad

यह भी पढ़ें - कुलदीप यादव ने KKR पर साधा निशाना, गौतम गंभीर की आई याद

डेविड वॉर्नर ने इन्स्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि लॉकडाउन के समय बनाई गई यह वीडियो क्या आपको पसंद आई है या नहीं? पत्नी कैंडी के डांस मूव अच्छे हैं। उन्होंने हैशटैग में डांस, फैमिली और इंडिया लिखा है। डेविड वॉर्नर का यह वीडियो भारतीय दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद के उनके साथ खिलाड़ी प्रियम गर्ग (Priyam Garg) और श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने उनके इस वीडियो पर कमेन्ट भी किये। प्रियम गर्ग ने लिखा कि क्या एंट्री थी डेविड! दूसरी तरफ श्रीवत्स गोस्वामी ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि क्या स्लाइड लगाई है भाई! इन दोनों खिलाड़ियों का जवाब देते हुए वॉर्नर ने लिखा कि एंट्री बिलकुल आपकी और अभिषेक शर्मा की तरह है प्रियम और आपको स्लाइड कैसे अच्छी लगी श्रीवत्स।

डेविड वॉर्नर इन्स्टाग्राम पर भारत से जुड़े गानों पर डांस करते रहते हैं। आईपीएल 2021 के पहले भाग में सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा फैसला लेते हुए डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था। जिसके बाद उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन मैदान के बाहर भी उन्होंने सभी का दिल जीता। विश्व क्रिकेट के बड़े व दिग्गज खिलाड़ी होने के बाद भी उन्होंने मैदान पर जाकर अपने खिलाड़ियों को पानी भी पिलाया।

यह भी पढ़ें - एमएस धोनी ने लगाई अपने 'ख़ास जानवर' के साथ दौड़, पत्नी साक्षी ने शेयर किया शानदार SLOW MOTION वीडियो

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications