ऑस्‍ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी पत्‍नी कैंडिस के लिए तेलुगु में एक विशेष संदेश शेयर किया, जिसे देखकर राशिद उलझन में पड़ गए कि इसका मतलब क्‍या है। डेविड वॉर्नर और राशिद खान दोनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एकसाथ खेलते हैं।डेविड वॉर्नर इंस्‍टाग्राम पर अपने चुटीले और मजाकिया पोस्‍ट के लिए जाने जाते हैं। वो साउथ इंडियन फ्लेवर में कई चीजें पोस्‍ट कर चुके हैं। गुरुवार को उन्‍होंने पत्‍नी के साथ एक एनिमेटेड फोटो शेयर किया, जिसके साथ लिखा, 'नेनु निनु प्रेमिसतुनानु (आई लव यू)।' View this post on Instagram A post shared by David Warner (@davidwarner31)इस तेलुगु लाइन का अनुवाद आई लव यू है। सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने पूर्व कप्‍तान के पोस्‍ट पर कमेंट करके इसका मतलब पूछा। राशिद खान ने कमेंट किया, 'डेविड वॉर्नर इसका मतलब क्‍या होता है।'कुछ दिनों पहले डेविड वॉर्नर ने एक ऐप के इस्‍तेमाल से साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के हीरो अल्‍लु अर्जुन के चेहरे को बदलकर अपना चेहरा लगाया और लोकप्रिय गीत रुमलु रामुला को दोबारा बनाया था। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने वीडियो के साथ कैप्‍शन लिखा था, 'एक पोस्‍ट और मुझे मिलियन रिक्‍वेस्‍ट मिली। क्‍या हमें ये पता है?? मेरा पसंदीदा गीत में से एक।' View this post on Instagram A post shared by David Warner (@davidwarner31)ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर की पत्‍नी कैंडिस ने डेविड वॉर्नर के ताजा पोस्‍ट पर कमेंट करके पूछा- क्‍या आप पृथकवास में बोर हो रहे हैं?इससे पहले डेविड वॉर्नर ने लोकप्रिय तेलुगु गीत बुट्टा बोमा को दोबारा बनाया था।आईपीएल 2021 में निराशाजनक प्रदर्शनडेविड वॉर्नर भारत में आईपीएल 2021 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान के रूप में आए थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्‍हें बीच सीजन में कप्‍तानी से हटा दिया गया था। यही नहीं, वॉर्नर को प्‍लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्‍ता दिखाया गया था।34 साल के वॉर्नर ने 6 मैचों में 193 रन बनाए थे। उन्‍होंने दो अर्धशतक जरूर जमाए, लेकिन काफी धीमी पारियां खेली, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भी आईपीएल 2021 में बेहद खराब रहा। एसआरएच ने सात में से केवल एक मैच जीता और वह अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर थी।