क्रिकेट फैंस मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमों के बीच की राइवलरी से अच्छे से वाकिफ हैं। वहीं, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी कई बार यह राइवलरी मैदान के अंदर और बाहर देखने को मिली है। बीते दिनों चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में अपना पांचवां ख़िताब जीता था और सबसे ज्यादा बार टाइटल जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी की। इसी बात को लेकर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अपने मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की खिंचाई करते हुए नजर आये हैं। हाल ही में ब्रावो ने एक बार फिर से पांच बार ख़िताब जीतने को लेकर पोलार्ड को ट्रोल किया है जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।बता दें कि आईपीएल 2022 के बाद वेस्टइंडीज टीम के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने इस लीग से संन्यास ले लिया था। हालाँकि, आईपीएल 2023 में ब्रावो गेंदबाजी और पोलार्ड बल्लेबाजी कोच के तौर पर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे। बीते दिन ब्रावो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो और पोलार्ड जिम में नजर आ रहे हैं। इस दौरान पोलार्ड ने ब्रावो से कहा, 'आप ये नहीं जानते कि पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर कैसा महसूस होता है।' View this post on Instagram Instagram Postइसपर ब्रावो ने पलटवार करते हुए कहा,'हां, मैं मानता हूँ कि मैं नहीं जानता कि पांच बार आईपीएल जीतने पर कैसा महसूस होता है लेकिन टी20 फॉर्मेट का चैंपियन मैं हूँ। आप नहीं जानते कि पांच बार CPL ट्रॉफी को उठाने के बाद कैसा महसूस होता है और हां दो बार वर्ल्ड कप जीतना भी इसमें शामिल है। तो हम इस डिबेट को यहीं खत्म करते हैं।'ब्रावो ने आगे लिखा, 'हां, मैं मानता हूँ कि आपके पास मेरे से ज्यादा पैसे हैं लेकिन मुझे गर्व है कि मेरा दोस्त अमीर हैं, लेकिन याद रखें मैं अमीर नहीं हूँ।' बता दें कि इससे पहले भी दोनों एक-दूसरे को आईपीएल ट्रॉफी को लेकर ट्रोल करते नजर आये थे।