इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England) के दो दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और मोईन अली (Moeen Ali) आईपीएल (IPL 2023) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ जुड़ चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स और मोईन अली के जुड़ने का पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने दोनों खिलाड़ियों के आने पर फोटो शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि, 'सभी फैन्स को शुभकामना, आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ। इस फोटो में दोनों ही खिलाड़ी काफी डैशिंग लग रहे हैं। आपको बता दें कि मोईन अली चेन्नई टीम का हिस्सा कई सालों से हैं जबकि बेन स्टोक्स पहली बार चेन्नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे।Chennai Super Kings@ChennaiIPLGood Morrow, Lads! The wait is over. #WhistlePodu #Yellove 🦁🥳282783537Good Morrow, Lads! The wait is over. 🔥#WhistlePodu #Yellove 🦁🥳 https://t.co/btnULr6Tmsहाल ही में बेन स्टोक्स ने अपने फैंस को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) सीजन के लिए भारत पहुंचने को लेकर अपडेट दिया था। स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि वह आईपीएल खेलने बहुत जल्द भारत आ रहे हैं। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल 23 दिसंबर को हुई आईपीएल 2023 नीलामी में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। Chennai Super Kings@ChennaiIPLUngal NanBEN in Namma Area! 🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁@benstokes38140592324Ungal NanBEN in Namma Area! 🥳#WhistlePodu #Yellove 💛🦁@benstokes38 https://t.co/5CC0YYSiKmआईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले बेन स्टोक्स के खेलने को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, 'वह अपनी घुटने की समस्या की वजह से लीग के शुरुआती चरण में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि इसी वजह से वह इंग्लैंड टीम के लिए कई टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। हालांकि डेली मेल के अनुसार, स्टोक्स ने अपनी फिटनेस को लेकर चेन्नई के कोच स्टेफन फ्लेमिंग से कहा था कि, "मैं आईपीएल में खेलने जा रहा हूं। मैंने फ्लेम (स्टीफन फ्लेमिंग) के साथ बातचीत की है और वह मेरे बॉडी की फिटनेस को लेकर पूरी तरह से वाकिफ हैं। चेन्नई का पहला मुकाबला आईपीएल 2023 के पहले ही दिन गतविजेता गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होगा।