गौतम गंभीर ने क्यों लगाई थी धोनी के खिलाफ टेस्ट मैच-फील्ड, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने किया खुलासा

Photo Courtesy : Hotstar and IPL Snapshots
Photo Courtesy : Hotstar and IPL Snapshots

आईपीएल (IPL) के इतिहास में तीन ही कप्तान ऐसे हैं, जिन्होंने दो या दो से अधिक ट्रॉफी अपने नाम की हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5 खिताबी जीत के साथ सबसे ऊपर, उसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) 4 बार विजेता और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जिन्होंने दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल का बड़ा ख़िताब जितवाया लेकिन गौतम गंभीर की कप्तानी सबसे ज्यादा आक्रामक मानी गई। उन्होंने एक बार एमएस धोनी के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी के दौरान ऐसी फील्ड सेटिंग की कि उसकी चर्चा आज तक हर क्रिकेट प्रेमी करता है।

Ad

साल 2016 में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के बीच मुकाबले में जब धोनी बल्लेबाजी करने आये, तो कप्तान गौतम गंभीर ने अटैकिंग फील्ड लगाई जिसमें 5 खिलाड़ी ऊपर फील्ड कर रहे थे और एमएस धोनी पर दबाव बना रहे थे। इस दौरान उस समय विकेटकीपिंग पर रॉबिन उथप्पा मौजूद थे, जिन्होंने इस रणनीति को लेकर अहम खुलासा किया है। रॉबिन उथप्पा ने ESPNcricinfo के शो ओपन माइक में इस अटैकिंग फील्ड को लेकर अपनी बात रखी।

गौतम गंभीर और एमएस धोनी की कप्तानी में खेल चुके पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'यह अच्छा रहता कि आप इस बारे में सीधा गौतम गंभीर से बात करते। मैं उस समय पर बस एक विकेटकीपर की भूमिका में था। लेकिन एमएस धोनी पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने ऐसा किया होगा। जब धोनी बल्लेबाजी करने आये तो उन्हें बड़े शॉट खेलने के लिए उकसाया जा रहा था और उस समय पर पीयूष चावला जो आईपीएल में एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, उनका सामना धोनी से हो रहा था। जब भी एमएस धोनी स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं, तो वह थोड़ा असमंजस में रहते हैं और इसी का फायदा गौतम गंभीर उठाना चाह रहे थे। इसलिए गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के खिलाफ वह फील्ड लगाई थी।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications