बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फैंस के बीच काफी फेमस हैं। धवन अपने खेल के अलावा अपने मजेदार सोशल मीडिया कंटेंट के लिए भी फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वो डैशिंग लुक में दिख रहे हैं।शिखर धवन ने शुक्रवार, 12 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। पहली तस्वीर में वो ब्लैक टी शर्ट और रेड शॉर्ट्स पहनकर चश्मा लगाए सन बाथ लेते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में गब्बर पूल में नहाते दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,सन किस्ड और पूल किनारे का आनंद। View this post on Instagram Instagram Postउनके इस पोस्ट को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं और उनके रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'हमारा ऑल टाइम फेवरेट गब्बर।'गौरतलब है कि 38 वर्षीय धवन पिछली बार आईपीएल 2023 में एक्शन में दिखे थे, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स की अगुवाई की थी। हालाँकि, इंजरी के चलते धवन सीजन के पूरे मैच नहीं खेल पाए थे और उनकी टीम भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। 16वें सीजन में बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और वो पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए रिटेन किया है। 17वें सीजन में धवन एक बार फिर पंजाब की कमान संभालेंगे। आगामी सीजन के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धवन ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था, उसके बाद उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम से ड्राप कर दिया गया था। तब से वो टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी वापसी की उम्मीद भी न के बराबर है।