"मेरे ख्‍याल से ये बनेगा सुपरस्‍टार", ब्रेंडन मैकुलम की भारतीय क्रिकेटर के बारे में भविष्‍यवाणी

केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम कप्‍तान श्रेयस अय्यर से बहुत प्रभावित हैं
केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम कप्‍तान श्रेयस अय्यर से बहुत प्रभावित हैं

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का मानना है कि कप्‍तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में खेल के सुपरस्‍टार बनने की क्षमता है।

Ad

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। दो बार की आईपीएल चैंपियन फ्रेंचाइजी ने अय्यर को फिर कप्‍तान नियुक्‍त किया।

युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि श्रेयस अय्यर फ्रेंचाइजी के दशक के खिलाड़ी (प्‍लेयर ऑफ द डिकेड) बन सकते हैं। वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में मैकुलम ने कहा, 'श्रेयस अय्यर शानदार खरीद रहे। वो केकेआर के लिए दशक का सर्वश्रेष्‍ठ हिस्‍सा बन सकते हैं। हमें कहीं से शुरूआत करना है और वो कल है।'

पूर्व कीवी कप्‍तान ने आगे कहा, 'अय्यर के खेल के बारे में और उन्‍होंने क्‍या हासिल किया, इसे ध्‍यान में रखते हुए दुनियाभर में उनकी इज्‍जत होती है। उनके सर्वश्रेष्‍ठ साल उनके सामने हैं। मेरे ख्‍याल से उनमें खेल का सुपरस्‍टार बनने की अपार क्षमता है तो मैं उनके साथ काम करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।'

27 साल के श्रेयस अय्यर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्‍न तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और दो अर्धशतक जमाए। अय्यर को उम्‍मीद होगी कि वो उसी फॉर्म को आईपीएल 2022 में भी बरकरार रखे। केकेआर अपने अभियान की शुरूआत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर करेगी।

पहले मैच में नहीं खेलेगा स्‍टार खिलाड़ी: ब्रेंडन मैकुलम

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स अपने भारतीय तेज गेंदबाजों पर निर्भर करेगा क्‍योंकि टिम साउदी और पैट कमिंस चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे।

ब्रेंडन मैकुलम ने खुलासा किया कि कोलकाता नाइटराइडर्स तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिममेदारी उमेश यादव और शिवम मावी पर होगी।

40 साल के मैकुलम ने कहा, 'साउदी पहले मैच के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे। दुर्भाग्‍यवश उन्‍हें भारत आने में थोड़ी देर हुई तो पहले मैच के लिए वो उपलब्‍ध नहीं रहेंगे। हम उमेश यादव और शिवम मावी पर भरोसा जताएंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications