भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) गंभीर चोट के चलते आगामी आईपीएल (IPL 2023) से बाहर हो गए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा लम्बे समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए पिछले साल अगस्त के महीने में जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेला था। तक़रीबन 6 महीने से वह क्रिकेट के एक्शन से दूर रहे हैं। पिछले साल इंडिया ए के लिए खेलते समय प्रसिद्ध कृष्णा को पीठ में चोट लगी थी, जिसके बाद वह बाहर हो गए और अपनी चोट से उबरने में नाकाम रहे। हाल ही में उन्होंने अपना एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला और दुःख जताया है कि वह आगामी होने वाली क्रिकेट को बहुत मिस करेंगे।आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की मुख्य लिस्ट में थे। लेकिन चोट के चलते वह इस वर्ल्ड कप को भी मिस कर सकते हैं। अगले महीने के अंत में शुरू होने वाले आईपीएल से तो वह बाहर हो गए है, जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स टीम को बड़ा झटका लगा है। प्रसिद्ध कृष्णा ने रॉयल्स के लिए पिछले साल उम्दा प्रदर्शन किया था और मुख्य गेंदबाज के रूप में अपना योगदान दिया था। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी चोट और क्रिकेट को न खेलने को लेकर इन्स्टाग्राम पर पोस्ट डाला और लिखा कि, 'क्रिकेट को मिस करने से दुखी हूँ लेकिन जल्द ही वापसी करूँगा।'Prasidh Krishna@prasidh43Gutted to be missing out on so much cricket. Be back soon! ⏱️13051256Gutted to be missing out on so much cricket. Be back soon! ⏱️🏃 https://t.co/jemAfvcTbCप्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी की ताकत उनकी लम्बाई और उससे मिलने वाली उछाल भरी गेंदबाजी है जिसके चलते उन्होंने भारत के लिए अपने छोटे से करियर में अहम योगदान दिया है। कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए केवल एकदिवसीय मैचों में शिरकत की है। उन्होंने 14 वनडे मुकाबलों में 25 विकेट अपने नाम किये हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट झटके है जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।