कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने गुरुवार को एक खास उपलब्धि अपने नाम की। रसेल ने टी20 क्रिकेट में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। उल्‍लेखनीय है क‍ि आंद्रे रसेल ने अपने 33वें जन्‍मदिन के मौके पर यह आंकड़ा पार किया। रसेल ने दिल्‍ली कैपिटलस (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 25वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। रसेल को 6,000 रन पूरे करने के लिए महज 9 रन की दरकार थी। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने छक्‍का जमाकर 6,000 रन का आंकड़ा पार किया।6000 T20 runs at a strike rate of 169.47 🤯Dre Russ, out of this world 🙌🏽#DCvKKR #KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/gMxaIR0Obn— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2021आंद्रे रसेल ने गुरुवार को आईपीएल 2021 के 25वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 27 गेंदों में दो चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। ध्‍यान दिला दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के हमवतन क्रिस गेल के नाम दर्ज है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने 422 मैचों में 13,839 रन बनाए हैं।टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजक्रिस गेल - 13,389किरोन पोलार्ड - 10694शोएब मलिक - 10488डेविड वॉर्नर - 10017ब्रेंडन मैकुलम - 9922आईपीएल 2021 में आंद्रे रसेल ने गेंद और बल्‍ले दोनों से उम्‍दा योगदान दिखाया है। रसेल ने मौजूदा सीजन में अब तक 7 विकेट चटकाए और 163 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज पारी फिनिश करने के लिहाज से केकेआर के सबसे महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते हैं। इयोन मोर्गन के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम उन मुकाबलों को अधिकांश जीतने में नाकाम रही, जिसमें रसेल बड़ा स्‍कोर नहीं कर पाए। केकेआर ने रसेल का भार कम करने के लिए शाकिब अल हसन को अपने साथ जोड़ा, लेकिन वह प्रभावित करने में नाकाम रहे और टीम से अब बाहर हैं।आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2019 में 14 मैचों में 510 रन और 11 विकेट चटकाए थे, लेकिन पिछले कुछ सीजन में वह इस तरह का प्रदर्शन दोहराने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। 29 अप्रैल 1988 को जन्‍में रसेल ने 2012 में अपना आईपीएल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अब तक कुल 81 मैच खेले, जिसमें 9 अर्धशतकों की मदद से 1680 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्‍होंने 80 मैचों में 68 विकेट चटकाए।