IPL 2021 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच टूर्नामेंट का सबसे जोरदार मुकाबला खेला जायेगा। चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले इस मुकाबले को 'इंडियन एल क्लासिको (Indian El Clasico)' भी कहा जाता है। आज होने वाले इस जबरदस्त मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीम के अभ्यास का वीडियो जारी किया है, जिसमें सभी दिग्गज और युवा खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे है। चेन्नई ने इस वीडियो में लिखा कि 'अप, क्लोज और अनकट! एक ही वीडियो शॉट में चेन्नई का सुपर अभ्यास सेशन'।🔵🆚🟡Match Day is upon us! Set your Whistle alarms for 7️⃣ : 3️⃣0️⃣ PM#MIvCSK #WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/c4QY8UOoL6— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 1, 2021चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर जारी किये इस वीडियो में सभी खिलाड़ी कड़ा अभ्यास करते हुए दिखे। मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) जहाँ बेंच पर बैठे अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए दिख रहे थे, तो सैम करन (Sam Curran) अपनी बल्लेबाजी की राह देखते हुए नजर आ रहे है। इसके बाद चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) और टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी (Mike Hussey) एक गहन चर्चा करते हुए दिखे। मोइन अली (Moeen Ali) और सुरेश रैना (Suresh Raina) बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखे, तो ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए दिखाई दिए। अंत में इमरान ताहिर (Imran Tahir) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) गेंदबाजी अभ्यास करते हुए नजर आये। सभी खिलाड़ियों के इस प्रैक्टिस सेशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ही शॉट में फिल्माया।Up, Close and Uncut!One shot show into the Super practice . #MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/c5bkaCx9Jo— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 1, 2021पिछले वर्ष हुए आईपीएल में चेन्नई का प्रदर्शन सबसे ख़राब रहा लेकिन इस साल टीम ने जबरदस्त वापसी की और पहले मुकाबले में दिल्ली से मिली हार के बाद लगातार पांच मुकाबले चेन्नई ने अपने नाम किये है। अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर काबिज है, तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस सीजन टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। मुंबई ने पहले 6 मुकाबले में 3 में जीत हासिल की है, तो 3 में हार मिली है। मुंबई का अंक तालिका में स्थान चौथा है। आज होने वाले इस मुकाबले पर हर एक क्रिकेट प्रेमी की नजर रहने वाली है।