IPL 2021 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने शानदार 86 रनों की पारी खेल टीम की खिताबी जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही उन्होंने इस आईपीएल (IPL 2021) सीजन में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 633 रन भी बनायें हैं। उनसे आगे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) है, जिनके 635 रन हैं।दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर (Imran Tahir) और लुंगी एंगीडी (Lungi Ngidi) चेन्नई सुपर किंग्स में शिरकत कर रहें हैं लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चौंकाने वाली हरकत की। उन्होंने फाफ डू प्लेसी और इमरान ताहिर को नजरंदाज करते हुए केवल लुंगी एंगीडी को ही मुबारकबाद दी। इस पोस्ट पर डू प्लेसी और पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को बहुत गुस्सा और उन्होंने कमेन्ट करते हुए जवाब दिया।Photo - Instagram Screenshot CSAक्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इन्स्टाग्राम पर लुंगी एंगीडी का फोटो डालते हुए लिखा कि, 'लुंगी चेन्नई के लिए आपको आईपीएल 2021 का ख़िताब जीतने के लिए शुभकामनाएं।' इस पोस्ट पर सबसे पहले फाफ डू प्लेसी ने कमेन्ट किया और लिखा कि Really??? यानी सच में??? उसके बाद डेल स्टेन ने कमेन्ट किया और लिखा कि, 'इस इन्स्टाग्राम अकाउंट को कौन चला रहा है? आखिरी बार मैंने देखा कि फाफ डू प्लेसी अभी रिटायर नहीं हुए। साथ ही इमरान ताहिर भी रिटायर नहीं हुए और इन दोनों खिलाड़ियों ने कई सालों तक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना कर्तव्य निभाया है। और आप उन्हें मेंशन तक भी नहीं कर सकते? क्या बकवास है!क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सुधारी गलती, पोस्ट को हटायाकेवल लुंगी एंगीड़ी का फोटो अपलोड कर दक्षिण अफ्रीका ने फाफ और इमरान का अपमान किया लेकिन उन्होंने इस गलती को मानते हुए पोस्ट को हटा दिया। अब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ट्रॉफी के साथ फोटो डाल सभी दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि, 'चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2021 के आईपीएल फाइनल जीतने वाले सभी दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों को बधाई। विशेष रूप से फाफ डू प्लेसी, जिन्होंने 'मैन ऑफ द मैच' प्रदर्शन किया है। View this post on Instagram A post shared by Cricket South Africa (@cricket_south_africa)