भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) का आज 36 वर्ष के हो गए हैं। सोशल मीडिया के जरिये कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए नजर आये। ऐसे में IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। चेन्नई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी अम्बाती रायडू को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आये। चेन्नई सुपर किंग्स ने वीडियो डालते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'हमारी सुपर फैमिली अम्बा रायडू बधाई देती हुई।'चेन्नई द्वारा अपलोड की गई इस वीडियो में सबसे पहले ड्वेन ब्रावो ने गाने के साथ अम्बाती रायडू को विश किया और कहा कि, 'अम्बाती आपका भाई डीजे ब्रावो आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता है और बर्थडे केक आपके मुंह पर जरुर लगेगा।' इसके बाद फाफ डू प्लेसी ने रायडू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और मजाकिया अंदाज़ में कहा कि आप 36 के हो गए हैं लेकिन लगते नहीं हो। इन विदेशी खिलाड़ियों के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाडी सुरेश रैना ने रायडू को जन्मदिन मुबारक किया। सुरेश रैना के बाद टीम के कोच स्टेफन फ्लेमिंग, ऑलराउंडर सैम करन, इमरान ताहिर, रोबिन उथप्पा, दीपक चाहर सभी ने अपनी शुभकामनाएं रायडू को दी।Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du!@ChennaiIPLSuper Fam's Wishes & #Yellove for Amba🔥 Rayudu! #SuperBirthday #WhistlePodu 🦁💛 @RayuduAmbati10:26 AM · Sep 23, 202173741041Super Fam's Wishes & #Yellove for Amba🔥 Rayudu! #SuperBirthday #WhistlePodu 🦁💛 @RayuduAmbati https://t.co/UKT6L8Sgrpगौरतलब, करने की बात है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी इस वीडियो में नजर नहीं आये। हालांकि धोनी कम ही कैमरे के सामने आते हैं और अपने आप को लाइम लाइट से दूर रखते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी अम्बाती रायडू को सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं दी। बीसीसीआई ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'अम्बाती रायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।' BCCI@BCCIHere's wishing @RayuduAmbati a very happy birthday. 🎂 👏#TeamIndia9:30 AM · Sep 23, 2021416132174Here's wishing @RayuduAmbati a very happy birthday. 🎂 👏#TeamIndia https://t.co/Ft53FI0GWkअम्बाती रायडू फ़िलहाल आईपीएल 2021 में हिस्सा ले रहें हैं। उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत हासिल की। हालांकि उस मैच में रायडू को हाथ पर चोट लगी, जिसके कारण व रिटायर हर्ट हो गए लेकिन चिंता करने की बात नहीं है, क्योंकि कोच फ्लेमिंग ने ज्यादा गंभीर चोट न होने की जानकरी दी।