'हम कभी हार नहीं मानेंगे': SRH की चौथी हार के बाद डेविड वॉर्नर ने फैंस के लिए शेयर किया भावुक पोस्‍ट

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hydeabad) के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने अपने फैंस के लिए एक भावुक पोस्‍ट लिखा है क्‍योंकि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में उनकी टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। वॉर्नर का बयान तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के हाथों सात विकेट की शिकस्‍त झेलने के बाद आया।

Ad

ऑरेंज आर्मी के कप्‍तान ने मैदान पर बैठे हुए फोटो पोस्‍ट किया और कैप्‍शन लिखा, 'हारना दर्द देता है और चीजें भले ही हमारे पक्ष में न हो, लेकिन मुझे यह पता है कि हम योद्धा हैं। हम कभी हार नहीं मानेंगे।'

सनराइजर्स हैदाबाद के कप्‍तान की पत्‍नी कैंडिस वॉर्नर ने इस फोटो पर कमेंट किया और अपने पति को सच्‍चा योद्धा करार दिया। कैंडिस ने कमेंट किया, 'बहुत अच्‍छा कहा, सच्‍चे योद्धा।' एसआरएच के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने वॉर्नर के पोस्‍ट पर कमेंट किया, 'चिंता नहीं चैंपियन डेविड वॉर्नर, हम वापसी करेंगे।'

डेविड वॉर्नर के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद का इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में प्रदर्शन अब तक काफी लचर रहा है। ऑरेंज आर्मी 6 मुकाबलों में केवल एक जीत दर्ज करने में कामयाब रही और दो अंकों के साथ वह अंक तालिका में अंतिम स्‍थान पर काबिज है। 2016 आईपीएल की चैंपियन एसआरएच ने मौजूदा सीजन में अपने अभियान की शुरूआत दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ की थी, जहां उसे शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हैदराबाद को 6 रन से मात दी थी।

हैदराबाद के हार का सिलसिला तीसरे मैच में भी जारी रहा, जहां उसे गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से शिकस्‍त मिली। हैदराबाद ने फिर हार का सिलसिला तोड़ा और चौथे मैच में वापसी करते हुए केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स को मात दी। हालांकि, पंजाब पर शानदार जीत के बाद हैदराबाद की टीम को अगले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों सुपर ओवर में शिकस्‍त मिली। फिर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने बुधवार को हैदराबाद को हराया। अब सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रविवार को संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगा।

वॉर्नर ने ली हार की जिम्‍मेदारी

चेन्‍नई के खिलाफ मिली शिकस्त पर डेविड वॉर्नर ने कहा, 'मैंने जैसी बल्लेबाजी की, उसके लिए मैं पूरी जिम्मेदारी (हार की) लेता हूं। यह पारी वाकई में धीमी थी। बहुत सारे फील्डिर्स के चलते मैं झुंझला गया। मनीष पांडे (46 गेंदों में 61 रन) ने शानदार बैटिंग की। केन विलियमसन (10 गेंदों में नाबाद 26 रन) और केदार जाधव (4 गेंदों में नाबाद 12 रन) ने अंत में अच्छे शॉट लगाए और हमें सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। मैंने तकरीबन 15 अच्छे शॉट फील्डिर्स के हाथों में खेले, जिसे लेकर मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। ये वे शॉट थे जो पारी को बना और बिगाड़ सकते हैं। मैंने काफी अधिक गेंद खेलीं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications