दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा

Photo Courtesy : Delhi Capitals Twitter
Photo Courtesy : Delhi Capitals Twitter

आईपीएल (IPL 2021) की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दिग्गज खिलाड़ी पहली बार टीम प्रैक्टिस में अभ्यास करते हुए नजर आये। इंग्लैंड और भारत (ENG v IND) के बीच हाल ही में खत्म हुई सीरीज में दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज खिलाड़ी, जिसमें ऋषभ पन्त (Rishabh Pant), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), इशांत शर्मा (Ishant Sharma), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), उमेश यादव (Umesh Yadav), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और अक्षर पटेल (Axar Patel) शामिल थे। उन्होंने यूएई में अभ्यास में हिस्सा लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों के फोटोज अपलोड करते हुए इस बात की जानकारी दी।

Ad
Ad

ये सभी दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के 5वें टेस्ट के रद्द होने के तुरंत बाद फ्लाइट से यूएई के लिए रवाना हु।ए उसके बाद इन्होने 6 दिन एकांतवास में बिताये और अब पूरी तरह से फिट होकर यह तैयारी करते हुए दिखे। कप्तान ऋषभ पन्त और पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी करते हुए नजर आये, तो अश्विन, अक्षर पटेल और उमेश यादव गेंदबाजी करते हुए दिखे। इशांत शर्मा गेंदबाजी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए, तो दूसरी तरफ टीम के कोच रिकी पोंटिंग दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बल्लेबाजी के गुर सिखाते हुए दिख रहें हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने रहेंगे ऋषभ पन्त

दिल्ली कैपिटल्स ने ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि JSW-GMR सह-मालिक वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आज घोषणा की है, कि ऋषभ पंत आगामी IPL 2021 के सीज़न के शेष मैचों के लिए कप्तान बने रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि ऋषभ पन्त ने पहले चरण में काफी शानदार कप्तानी की थी। इसलिए बाकी मैचों में उन्हें इस जिम्मेदारी पर बने रहने का फैसला लिया गया है।

आईपीएल 2021 से पहले लगी चोट के कारण उनके स्थान पर ऋषभ पन्त को कप्तान बनाया गया था, जिन्होंने बखूबी टीम का नेतृत्व किया है। दिल्ली की कप्तानी को लेकर श्रेयस अय्यर ने भी बयान दिया था एक इंटरव्यू के दौरान श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस बात पर फैसला टीम मैनेजमेंट को होगा। श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ्स व फाइनल तक सफ़र तय किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications