मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 27वें मैच में अपने करियर की सबसे खराब गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज ने चार ओवर के अपने कोटा में 56 रन खर्च किए। अंबाती रायुडू ने बुमराह की गेंदों पर मैदान के हर कोने में शॉट लगाया। रायुडू ने तूफानी पारी खेली और केवल 27 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसकी मदद से सीएसके ने 20 ओवर में 218/4 का विशाल स्‍कोर बनाया।हालांकि, मुंबई इंडियंस की तरफ से किरोन पोलार्ड ने वन मैन शो दिखाया और नाबाद 87 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट की जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में पहली बार 200 से ज्‍यादा रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा किया। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे बड़े लक्ष्‍य का पीछा किया। किरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्‍के की मदद से नाबाद 87 रन बनाए।ट्विटर पर बुमराह का जमकर उड़ा मजाकबहरहाल, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों विशेषकर जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से फैंस खासे नजर आए। आखिरी के पांच ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने 82 रन खर्च किए और कोई भी अंबाती रायुडू की आंधी को रोक नहीं पाया। कुछ फैंस ने जसप्रीत बुमराह का खराब प्रदर्शन के बाद जमकर मजाक उड़ाया।What a knock from Ambati Rayudu, 72 runs from just 27 balls including 4 fours and 7 sixes at a strike rate of 266.7 against a bowling attack lead by Bumrah.— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2021"Jasprit Bumrah has four overs to bowl"Ambati Rayudu: Only four? pic.twitter.com/CndWPVTOsr— Heisenberg ☢ (@internetumpire) May 1, 2021Boult , Bumrah ExistsRayudu : Who cares ? pic.twitter.com/BScxNRuXIq— MSDian™ (@Ashwin_tweetz) May 1, 2021Ended Jasprit Bumrah today. @ChennaiIPL https://t.co/tL2w6PGmJL— ` (@FourOverthrows) May 1, 2021watching bumrah get smashed in mi jersey is different kinda serotonin— A (@kyaaboltitu) May 1, 2021#CSKvMIBumrah at the end of his innings:- pic.twitter.com/pnYRvbXAze— Navin tiwari (@Tweet2navin_) May 1, 2021Finally, after years of effort Jasprit Bumrah gets admission in Dinda Academy. #CSKvMI #MIvsCSK #MI— Rahul Ruparel (@rhruparel) May 1, 2021Bumrah most expensive over in IPL history 4-0-56-1today against #CSK Meanwhile Rayudu pic.twitter.com/GXxslR6ra5— Aash Mehta (@iamaashmehta) May 1, 2021मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मैच में छक्‍कों की जमकर बारिश हुई। इस मैच में कुल 30 छक्‍के लगे। 16 छक्‍के चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बल्‍लेबाजों ने लगाए जबकि मुंबई की तरफ से 14 छक्‍के उड़ाए गए।किरोन पोलार्ड की पारी आईपीएल इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक रही क्‍योंक‍ि उन्‍होंने अकेले ही सीएसके के गेंदबाजों के खिलाफ किला लड़ाकर मुंबई को जीत दिलाई। वैसे, किरोन पोलार्ड का मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन रहा था। पोलार्ड ने बल्‍ले से तो तूफानी पारी खेली ही, लेकिन इससे पहले उन्‍होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया था। लंबे कद के गेंदबाज ने फाफ डु प्‍लेसिस (50) और मिस्‍टर आईपीएल सुरेश रैना (2) को अपना शिकार बनाया था।बता दें कि मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा, 'यह संभवत: मेरी जिंदगी के सबसे रोमांचक टी20 मुकाबलों में से एक है, जिसका मैं अब तक हिस्‍सा रहा हूं। मैंने पहले कभी ऐसे लक्ष्‍य का पीछा करते हुए नहीं देखा। किरोन पोलार्ड ने लाजवाब पारी खेली। बाहर बैठकर देखना शानदार अनुभव रहा। टीम के खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रयास से बहुत खुश हूं। पिच अच्छी थी। मैदान छोटा है। हम चेन्नई की पारी के 20 ओवर समाप्त होने के बाद सकारात्मक बने रहना चाहते थे। हमने एक अच्छी शुरुआत की और फिर जो हुआ वो सबने देखा।'