गौतम गंभीर ने आरसीबी के खिलाफ इयोन मॉर्गन की कप्तानी को लेकर लताड़ लगाई

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पूर्व कप्‍तान गौतम गंभीर ने मौजूदा केकेआर कप्‍तान इयोन मोर्गन पर जमकर भड़ास निकाली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ रविवार को आईपीएल (IPL) 2021 के 10वें मैच में इयोन मोर्गन की कप्‍तानी से गौतम गंभीर काफी नाराज नजर आए। मोर्गन ने रहस्‍यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से मैच का दूसरा ओवर कराया, जिसमें उन्‍होंने आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली (5) और रजत पाटीदार (1) को अपना शिकार बनाया व ओवर में 3 रन खर्च किए।

Ad

इसके बाद इयोन मोर्गन ने वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी आक्रमण से हटा लिया और फिर सातवें ओवर में जिम्‍मेदारी सौंपी। इस बात से गंभीर चिढ़ गए और उन्‍होंने मोर्गन की कप्‍तानी पर सवाल खड़े कर दिए, जिन्‍होंने शायद एबी डीविलियर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती के ओवर बचा रखे थे। गंभीर ने कहा, 'यह संभवत: सबसे खराब और अजीब तरह की कप्‍तानी मैंने अपनी जिंदगी में देखी। कोई (वरुण चक्रवर्ती) एक ओवर में दो विकेट निकाल रहा है और उससे अगला ओवर नहीं कराया जा रहा है। आप चाहते तो पहले ही 6 ओवर में मैच पर अपनी पकड़ बना सकते थे।'

भद्दी कप्‍तानी, कुछ नहीं बोल सकता: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'अगर वरुण चक्रवर्ती को तीसरा विकेट मिलता या वो मैक्‍सवेल को 6 ओवर के अंदर आउट करने में कामयाब हो जाते तो यह मैच वहीं खत्‍म हो जाता। मैं खुश हूं कि किसी भारतीय कप्‍तान ने ऐसी गलती नहीं की क्‍योंकि लोग अपने खंजर बाहर निकाल लेते कि भारतीय कप्‍तान ने इस तरह का निर्णय लिया है। मैंने अपनी जिंदगी में इससे खराब कप्‍तानी नहीं देखी। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।'

इयोन मोर्गन ने आरसीबी को पावरप्‍ले का फायदा उठाने दिया और इसका खामियाजा उन्‍हें भुगतना पड़ा। ग्‍लेन मैक्‍सवेल और एबी डीविलियर्स ने आरसीबी को 4 विकेट पर 204 रन के स्‍कोर पर पहुंचा दिया। मैक्‍सवेल ने 49 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 78 रन बनाए। वहीं डीविलियर्स ने 34 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications