'डेविड वॉर्नर को प्रेस कांफ्रेंस का बयान पड़ गया भारी, इसकी कड़ी सजा मिली'

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

इंग्‍लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्‍वान का मानना है कि डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्‍तानी से हटाने का फैसला मनीष पांडे पर बयान देने के कारण लिया है। पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ एसआरएच ने मनीष पांडे को टीम से बाहर कर दिया था क्‍योंकि पहली कुछ पारियों में वह तेजी से रन बनाने के लिए संघर्षरत दिखाई दिए थे। वॉर्नर ने पांडे को बाहर करने के फैसले पर कहा था कि टीम प्रबंधन का यह कड़ा फैसला था।

Ad

वॉर्नर से मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया था कि मनीष पांडे को टीम से क्‍यों ड्रॉप किया गया जबकि टूर्नामेंट में एसआरएच का खराब प्रदर्शन जारी है। इस पर ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जवाब दिया, 'मेरे विचार में यह कड़ा फैसला था। मगर दिन के अंत में यह फैसला चयनकर्ताओं का होता है, जो उन्‍होंने लिया।' ग्रीम स्‍वान आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आए। उन्‍होंने कहा कि वॉर्नर को मनीष पांडे का चयन नहीं होने पर टीम प्रबंधन के खिलाफ बयान देने के कारण सजा भुगतना पड़ी।

डेविड वॉर्नर को पिछले सप्‍ताह रविवार को कप्‍तानी से बर्खास्‍त किया गया और शेष सीजन के लिए केन विलियमसन को कप्‍तान नियुक्‍त किया गया। स्‍वान ने कहा कि वॉर्नर को बर्खास्‍त करना ऐसा लगा कि उन्‍हें पांडे पर बयान देने की सजा भुगतना पड़ी। स्‍वान ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स में बातचीत करके कहा, 'ऐसा लगता है कि प्रेस कांफ्रेंस वॉर्नर को भारी पड़ी और उन्‍हें कप्‍तानी से हटाकर संदेश दिया गया। वॉर्नर ने स्‍पष्‍ट किया था कि मनीष पांडे को प्‍लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला उनकी नहीं बल्कि चयनकर्ताओं का था। कोई इससे खुश नहीं था। नाखुशी में वॉर्नर को कप्‍तानी से हटाया गया और फिर टीम से भी ड्रॉप किया गया। मुझे इसमें किसी भी चीज से ज्‍यादा सजा नजर आती है।'

सनराइजर्स हैदराबाद की करारी शिकस्‍त

डेविड वॉर्नर को न सिर्फ कप्‍तानी से हटाया गया बल्कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ उन्‍हें प्‍लेइंग 11 से भी बाहर कर दिया गया। और तो और ट्रेवर बेलिस ने इंटरव्‍यू के दौरान संकेत दिए कि वह अन्‍य विदेशी खिलाड़‍ियों को आजमाना चाहते हैं तो अगले कुछ मैचों में वॉर्नर बाहर बैठे रह सकते हैं। बहरहाल, डेविड वॉर्नर के बाहर बैठने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के भाग्‍य में कोई बदलाव नहीं आया।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के ओपनर जोस बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक (124) जमाया और टीम को 220 रन के विशाल स्‍कोर पर पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में 54 रन की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की यह सात मैचों में छठीं हार थी। वह अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर रही।

अब आईपीएल 2021 को बीसीसीआई ने अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया है। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि जब लीग दोबारा शुरू होगी तो क्‍या केन विलियमसन टीम का भाग्‍य बदलकर उसे प्‍लेऑफ में पहुंचा पाएंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications