टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्‍नी संजना गणेशन को प्‍यार भरे अंदाज में बर्थडे विश किया। मगर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज को साथी क्रिकेटर जेम्‍स नीशम ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया, जिसे पढ़कर फैंस हंस-हंस के लोट-पोट हो रहे हैं।बता दें कि जसप्रीत बुमराह और जेम्‍स नीशम दोनों आईपीएल 2021 में एकसाथ मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। आईपीएल बबल में कोविड-19 मामले आने के बाद बीसीसीआई ने टी20 लीग को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया।बहरहाल, जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'जन्‍मदिन की शुभकामना उस व्‍यक्ति को, जो रोजाना मेरा दिल चुराती है। तुम मेरी हो। मैं तुमसे प्‍यार करता हूं।' View this post on Instagram A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)यह पोस्‍ट देखकर जेम्‍स नीशम खुद को बुमराह का मजाक उड़ाने से रोक नहीं पाए। याद हो कि जेम्‍स नीशम अपने चुटीले अंदाज और ट्विटर पर लोगों की खिल्‍ली उड़ाने के लिए जाने जाते हैं। न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने जवाब दिया, 'लगा कि आप एक मिनट के लिए ट्रेंट बोल्‍ट की बात कर रहे हो।' जेम्‍स नीशम का यह कमेंट फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।नीशम का कमेंटआईपीएल 2021 में ऐसा रहा मुंबई का हालबता दें कि ट्रेंट बोल्‍ट और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाज जोड़ी आईपीएल में पिछले दो साल से छाई हुई है। दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले साल मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह-ट्रेंट की जोड़ी आईपीएल की सबसे खूंखार जोड़‍ियों में से एक मानी जाती है, जिसके सामने कोई भी बल्‍लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आता है।आईपीएल 2021 में बुमराह का प्रदर्शन साधारण रहा, लेकिन ट्रेंट बोल्‍ट ने नई और पुरानी दोनों गेंदों से गदर मचाई। बोल्‍ट ने नई गेंद से भी विकेट झटके और अंतिम ओवरों में उनकी यॉर्कर का बल्‍लेबाज के पास कोई जवाब नहीं मिला। मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन मिलाजुला रहा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2021 अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर रही।29 मैचों के बाद कोरोना वायरस मामले बढ़ने के कारण लीग स्‍थगित कर दी गई। अब देखना होगा कि दोबारा आईपीएल कब शुरू होगा। बता दें कि बुमराह ने आईपीएल 2021 में 7 मैच खेले और 6 विकेट चटकाए। वहीं जेम्‍स नीशम को मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का केवल एक मौका मिला था।