किरोन पोलार्ड बड़े शॉट लगाने के लिए क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं। वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का 2010 से महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा रहे हैं। तब से किरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस की बल्‍लेबाजी में जान फूकी है और मुश्किल परिस्थितियों से कई बार टीम को निकाला है। शनिवार को किरोन पोलार्ड ने एक इतना लंबा छक्‍का जड़ा कि गेंद एमए चिदंबरम स्‍टेडियम के बाहर चली गई।किरोन पोलार्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 का सबसे लंबा छक्‍का जमाया। इस छक्‍के की दूरी 105 मीटर निकली। पोलार्ड से पहले आईपीएल 2021 में सबसे लंबा छक्‍का जमाने का रिकॉर्ड ग्‍लेन मैक्‍सवेल (100 मीटर) के नाम दर्ज है। मुजीब उर रहमान का सामना करते हुए पोलार्ड ने बैकफुट पर जाकर तगड़ा शॉट जमाया।पोलार्ड के सिक्‍स का वीडियोPollard's 105 meter long six 😳🔥 pic.twitter.com/2IFA2Z7vNH— राम पारीक (@Pull_Shot) April 17, 2021आईपीएल 2021 में सबसे लंबे छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाजकिरोन पोलार्ड - 105 मीटरग्‍लेन मैक्‍सवेल - 100 मीटरसूर्यकुमार यादव - 99 मीटरमनीष पांडे - 96 मीटरअब्‍दुल समद - 93 मीटरइसके अलावा किरोन पोलार्ड आईपीएल में 200 छक्‍के जमाने वाले मुंबई इंडियंस के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर कप्‍तान रोहित शर्मा (166) काबिज हैं। वैसे, आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने के मामले में किरोन पोलार्ड पांचवें स्‍थान पर विराट कोहली के साथ संयुक्‍त रूप से काबिज हैं।आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। इसमें दूसरे स्‍थान पर आरसीबी के एबी डीविलियर्स, तीसरे स्‍थान पर रोहित शर्मा, चौथे स्‍थान पर एमएस धोनी और पांचवें स्‍थान पर विराट कोहली और किरोन पोलार्ड संयुक्‍त रूप से काबिज हैं।आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाजक्रिस गेल -351एबी डीविलियर्स - 237रोहित शर्मा - 217एमएस धोनी - 216विराट कोहली - 201किरोन पोलार्ड - 201बता दें कि किरोन पोलार्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्‍के जड़े, जो उसकी जीत के अंतर से एक रन कम था। मुंबई इंडियंस ने शनिवार को आईपीएल 2021 के 9वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से मात दी। मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई।