विराट कोहली से मिला 'स्‍पेशल गिफ्ट', युवा क्रिकेटर का पोस्‍ट सोशल मीडिया पर छाया

विराट कोहली
विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के युवा क्रिकेटर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने हाल ही में अपने इंस्‍टाग्राम पर विराट कोहली के साथ की एक फोटो पोस्‍ट की है। इस फोटो में दिख रहा है कि अजहरुद्दीन ने आरसीबी की हसी जर्सी पर विराट कोहली का आटोग्राफ लिया है। केरल के उभरते हुए बल्‍लेबाज ने फोटो के साथ जो कैप्‍शन लिखा है, वो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने कैप्‍शन लिखा, 'इस जर्सी को फ्रेम कराकर रखूंगा।'

Ad
Ad

मोहम्‍मद अजहरुद्दीन तब चर्चा में आए जब उन्‍होने घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए शानदार प्रदर्शन किए। अजहरुद्दीन ने इस साल की शुरूआत में सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक जमाया था।

जल्‍द ही आईपीएल 2021 नीलामी में मोहम्‍मद अजहरुद्दीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अनुबंध मिला। जहां फैंस को उम्‍मीद थी कि अजहरुद्दीन के लिए कई फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी। वहीं बेंगलुरु आधारित फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा।

इस साल कर सकते हैं आईपीएल डेब्‍यू

मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में उनकी सेवाएं नहीं ली। टीम प्रबंधन ने देवदत्‍त पडिक्‍कल और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरना जारी रखा।

जब पडिक्‍कल खेलने के लिए उपलब्‍ध नहीं थे जब ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग की थी। भले ही अजहरुद्दीन को अप्रैल-मई में अपने पहले आईपीएल में डेब्‍यू का मौका नहीं मिला, लेकिन उम्‍मीद है कि अगर इस साल दोबारा आईपीएल आयोजित हुआ तो उन्‍हें डेब्‍यू का मिलेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सितंबर में आईपीएल 2021 को दोबारा शुरू कराने की योजना बना रहा है।

बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और सात में से पांच मैच जीते। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर थी। आरसीबी को उम्‍मीद होगी कि वह जब दोबारा सीजन शुरू हो तो इसी लय को जारी रखे। मोहम्‍मद अजहरुद्दीन भी टीम की सफलता में अपना अहम योगदान देना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications