ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर क्‍वारंटीन खत्‍म करने के बाद अपनी गर्भवती पत्‍नी से मिलकर हुआ भावुक

पैट कमिंस और उनकी पत्‍नी
पैट कमिंस और उनकी पत्‍नी

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में शामिल रहे लोगों के लिए पिछले कुछ सप्‍ताह उतार-चढ़ाव भरे रहे। 4 मई को दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित हुई क्‍योंकि बबल में विभिन्‍न फ्रेंचाइजी के कोविड-19 मामले सामने आए थे।

Ad

जल्‍द ही विदेशी खिलाड़‍ियों को भारत छोड़ना पड़ा। ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत से मालदीव्‍स गए क्‍योंकि उनके देश में 15 मई तक भारत से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर प्रतिबंध था। ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचने के बाद खिलाड़‍ियों को अपने आप को क्‍वारंटीन करना पड़ा और इसके बाद वो अपने-अपने घर लौटे।

कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपनी गर्भवती पत्‍नी बेकी से मिले तो भावुक हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कमिंस अपनी पार्टनर बेकी को गले लगा रहे हैं।

Ad

बता दें कि कमिंस के अलावा डेविड वॉर्नर और स्‍टीव स्मिथ भी सिडनी में अपना पृथकवास पूरा कर चुके हैं। वॉर्नर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर स्‍टोरी के जरिये वीडियो पोस्‍ट किए, जिसमें वह अपनी बेटियों के साथ मिलते हुए नजर आए। इसके बाद उन्‍होंने एक और फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'घर लौटकर बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है।'

वहीं जेसन बेहरडोर्फ ने कहा, 'कहीं अटकना हमेशा मुश्किल होता है और यह पता होना कि हम घर पहुंचेगे तो बड़ी राहत थी। अब हम क्‍वारंटीन से बाहर आ गए हैं। मैं अपने घर जाकर परिवार से मिलने को बेताब हूं।'

माइक हसी ने साझा की अपनी यात्रा

वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बल्‍लेबाजी कोच माइक हसी ने अपनी कोविड-19 यात्रा के बारे में खुलकर बातचीत की। हसी ने कहा, 'मेरा शुरूआती परीक्षण कमजोर पॉजिटिव आया और हम लोग उम्‍मीद कर रहे थे कि अगला टेस्‍ट निगेटिव आएगा और मैं ठीक हो जाऊंगा। मगर दुर्भाग्‍यवश जब अगले दिन टेस्‍ट हुआ तो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।'

हसी ने आगे कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने आप ही कुछ संक्रमण महसूस होने लगे थे और इसलिए मैं सोच रहा था कि कोविड की निश्चित ही चपेट में आया गया हूं। इसके अलावा मैं बस में कई बार गेंदबाजी कोच लक्ष्‍मीपति बालाजी के पास बैठ चुका था। तो मुझे लगा कि अगर वो संक्रमित है तो मेरा नतीजा पॉजिटिव आना तय है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications