कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में न आने का फैसला लिया था। उन्होंने टूर्नामेंट में न आने का पर्सनल कारण भी बताया लेकिन अब उन्होंने दूसरे चरण में न आने का असली कारण सभी के साथ साझा किया है। पैट कमिंस ने इन्स्टाग्राम पर पिछले साल के दो फोटो अपलोड किये, जिसमें उन्होंने अपना हेयरकट दिखाया और बताया कि यही असली कारण था कि मैं दूसरे चरण में नहीं आया।पैट कमिंस ने फोटो अपलोड करते हुए संक्षिप्त में लिखा कि, 'यह असली कारण है कि मैं आईपीएल के दूसरे भाग के लिए वापस नहीं आया। उन्होंने इस दौरान हँसने वाली इमोजी भी कैप्शन में डाली। पैट कमिंस ने इन फोटो में अपना हेयरकट दिखाया, जिसे रूप टीम मैनेजमेंट के सदस्य अभिषेक नायर ने दिया। इस बात का खुलासा कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया। जब उन्होंने पैट कमिंस और अभिषेक नायर को कमेन्ट बॉक्स में मेंशन किया। इन फोटोज पर शुभमन गिल ने भी कमेन्ट करके बताया कि, 'हम सब जानते हैं यह किसने किया था।' View this post on Instagram A post shared by Pat Cummins (@patcummins30)दिनेश कार्तिक ने किया मजेदार कमेन्टपैट कमिंस के इन फोटोज पर अभिषेक नायर ने भी लिखा कि, 'आपको यह हेयरकट समझने के लिए एक कलाकार की सोच सोचनी होगी। मेरे हिसाब से आप अच्छे लग रहे हो। पैट कमिंस ने भी उनके इस बयान पर रिप्लाई देते हुए कहा कि, 'आपने अच्छा किया है कोच।' इसके बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी कमेन्ट किया और लिखा कि आप इससे बुरा और कुछ नहीं पा सकते। दिनेश कार्तिक ने इन्स्टा स्टोरी पर लिखा कि, 'अब मुझे भी पता चला है कि पैट कमिंस आईपीएल के दूसरे चरण में क्यों नहीं आये।'दरअसल, सच यह है कि पैट कमिंस निजी कारणों के चलते केकेआर के लिए खेलने नहीं आ सके। उन्हें और उनकी बीवी को बच्चा होने वाला है। इसलिए उन्होंने अपने परिवार संग ही यह पल रहने का विचार किया था। फ़िलहाल उनके स्थान पर कोलकाता ने लॉकी फर्गुसन को लगातार मौके दिए हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।