IPL 2021 में कल हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आसानी के साथ 34 रनों से मात देकर इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है। मैच के हीरो बल्लेबाजी में केएल राहुल (KL Rahul) और क्रिस गेल (Chris Gayle) रहे और साथ ही युवा ऑलराउंडर हरप्रीत ब्रार (Harpreet Brar) ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। हरप्रीत ब्रार ने विराट कोहली, मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स का विकेट झटका। मैच के बाद कई खुशनुमा पल दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच देखने को मिले, जिसमें से क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गेल और चहल ने अपनी-अपनी टीशर्ट उतार कर एक दुसरे के साथ फोटो खिचवाई। उनकी यह फोटो पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाली और मजेदार कैप्शन भी दिया।पंजाब किंग्स ने मैच जीतने के बाद क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल की मजेदार फोटो सोशल मीडिया पर डाली, जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बॉडीबिल्डिंग का मुकाबला करते हुए नजर आये। पंजाब किंग्स ने इस फोटो पर एक शानदार कैप्शन लिखा और आरसीबी टीम की चुटकी लेते हुए कहा कि यदि हम पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच का वर्णन करे, तो यह फोटो उस पर फिट बैठती है। मतलब क्रिस गेल का धाकड़ शरीर पंजाब का प्रदर्शन प्रस्तुत कर रहा है, तो युजवेंद्र चहल का दुबला-कमजोर शरीर बैंगलोर के प्रदर्शन को बयां कर रहा है। पंजाब किंग्स के अलावा बहुत से दर्शकों ने भी इस फोटो पर शानदार कैप्शन दिए। बता दें कि क्रिस गेल ने 46 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने चहल के एक ही ओवर में 2 जबरदस्त छक्के लगा दिए।If we have to summarize #PBKSvRCB ⤵️#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvRCB pic.twitter.com/bplr9spBo9— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 30, 2021 क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल के इस बेहतरीन फोटो को लेकर ट्विटर पर भी आई मजेदार प्रतिक्रियाएं:Air in Lays(Gayle) Lays(Chahal) pic.twitter.com/NQWGQGj6iq— Dattavarma Sunny (@DattavarmaSunny) April 30, 2021{एक फैन ने लिखा कि लेस के पैकेट में हवा (क्रिस गेल) लेस के पैकेट में चिप्स (चहल)}My goals-GayleMy bank balance-Chahal pic.twitter.com/3E89XQ45ah— KING B 👑 (@BeingKing__) April 30, 2021(एक फैन ने लिखा मेरा लक्ष्य- गेल..... मेरा बैंक बैलेंस- चहल)Gayle is lion and Chahal is fox pic.twitter.com/WCUm2sxQne— MD MOMIN SNAHO (@MdSnaho) April 30, 2021(साथ ही एक फैन ने गेल को शेर बताया तो चहल को लोमड़ी बता दिया)