क्रिकेट की बात करें तो बायो-बबल में रहने का अच्‍छा पक्ष यह है कि जब खिलाड़‍ियों को बाहर कहीं जाने को नहीं मिलता तो टीम सबसे महत्‍वपूर्ण बन जाती है और खिलाड़‍ियों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिलता है। विशेषकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जहां विभिन्‍न देशों, विभिन्‍न पृष्‍ठभूमि और परंपरा के खिलाड़ी एकसाथ होते हैं। ऐसे में कई मस्‍तीभरे सेशन होते हैं, बर्थडे सब एकसाथ मनाते हैं और मनोरंजक गतिविधियां एकसाथ करते हैं।20 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स कैंप में ओपनर जोस बटलर की बेटी जॉर्जिया का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। जश्‍न मनाने के दौरान पूरी टीम एकसाथ एक टेबल पर बैठी हुई नजर आई , जहां खिलाड़‍ियों ने तकिया पास करने वाला गेम खेला। इसमें गीत बज रहा था और खिलाड़ी एक-दूसरे के पास तकिया फेंक रहे थे। जैसे ही म्‍यूजिक रुके तो जिसके पास तकिया थी, उसे एक चिट उठाना होती थी, जिसमें एक गतिविधि लिखी होती थी, जिसकी उसे प्रस्‍तुति देना होती थी।राहुल तेवतिया ने सबको खूब हंसायाएक समय म्‍यूजिक रुका और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया के पास तकिया था। पहले तो तेवतिया ने मजाकिया बहस की कि उनके पास तकिया नहीं है। मगर सबके जोर देने पर उन्‍होंने मान लिया कि तकिया उनके पास थी और नियम के मुताबिक उन्‍होंने जाकर चिट निकाली। इसमें लिखा था कि पानी की बोतल को प्रपोज करना है। तेवतिया यह पढ़कर पहले घबराए, लेकिन फिर टास्‍क करने को तैयार हुए।राहुल तेवतिया ने जिस तरह पानी की बोतल को प्रपोज किया, यह देख सभी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। तेवतिया ने छोटी पानी की बोतल हाथ में ली और उसकी तरफ देखकर कहा- तुम बहुत खूबसूरत हो। क्‍या तुम मुझसे शादी करोगी। तेवतिया ने फिर पानी की बोतल को चूमा और उसे अंगूठी पहनाने की एक्टिंग की। यह देखकर दोबारा सबने जोर से ठहाका लगाया। इस गतिविधि में डेविड मिलर, टीम मैनेजर रोमी भिंडर और कुछ और खिलाड़‍ियों ने टास्‍क प्रस्‍तुत की।𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐓𝐞𝐰𝐚𝐭𝐢𝐚 𝐣𝐮𝐬𝐭 𝐩𝐫𝐨𝐩𝐨𝐬𝐞𝐝! 😱#RoyalsFamily | @rahultewatia02 pic.twitter.com/blpyJveitS— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 9, 2021बता दें कि पिछले आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स की खोज माने जाने वाले राहुल तेवतिया का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन ज्‍यादा बेहतर नहीं रहा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने सात मैच खेले, जिसमें 17.20 की औसत से 86 रन बनाए। इसके अलावा वह केवल दो विकेट लेने में सफल रहे।ध्‍यान हो कि आईपीएल बबल में कई कोविड-19 मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को तत्‍काल प्रभाव से अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित करने का फैसला किया। अब बोर्ड शेष मुकाबले आयोजित कराने के लिए विंडो और स्‍थान की तलाश में जुटा हुआ है।