चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के स्‍टार सुरेश रैना की मौसी के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के कुछ दिनों के बाद बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद ने अब कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्‍टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की मदद की है। कोविड-19 संकट में देश के लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद ने हरभजन सिंह की मदद एक अस्‍पताल में रेम्‍डीसिवर इंजेक्‍शन उपलब्‍ध कराके की।हरभजन सिंह ने बुधवार को ट्वीट किया, '1 रेम्‍डीसिवर इंजेक्‍शन चाहिए। अस्‍पताल- कर्नाटक, चित्रदुर्गा, एश्‍वर्य फोर्ट के करीब बसप्‍पा अस्‍पताल।' इस पर बॉलीवुड एक्‍टर ने जवाब दिया, 'भाजी, पहुंचा दिया जाएगा।'Bhaji...Wil be delivered ☑️ https://t.co/oZeljSBEN3— sonu sood (@SonuSood) May 12, 2021हरभजन सिंह ने सोनू सूद का शुक्रियाअदा किया और उन्‍हें अधिक ताकत मिलने की दुआ की। सोनू सूद ने इस कड़े समय में आम लोगों की बहुत मदद की है। हरभजन सिंह ने सोनू सूद के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'धन्‍यवाद भाई। भगवान आपकी ताकत ज्‍यादा बढ़ाए।'Thank you my brother 🙏🙏..may god bless you with more strength https://t.co/pPtxniRpDU— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2021क्रिकेट में महानतम स्पिनर्स में से एक माने जाने वाले हरभजन सिंह ने आईपीएल के 14वें सीजन में इयोन मोर्गन के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्‍व किया। हालांकि, पैसों से लबरेज आईपीएल बबल में विभिन्‍न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने टी20 लीग को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित किया।सोनू सूद भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की कर चुके हैं मददबता दें कि सोनू सूद ने इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की भी मदद की थी। तब सोनू सूद ने सुरेश रैना की मौसी के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडर की व्‍यवस्‍था कराई थी।भारत की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक्‍टर सोनू सूद ने योजना बनाई है कि देश के कई राज्‍यों में ऑक्‍सीजन प्‍लांट्स इंस्‍टॉल करेंगे। सोनू सूद के हवाले से कहा गया, 'हमने ऑक्‍सीजन सिलेंडर की कमी के चलते बहुत लोगों को जूझते हुए देखा। हमारे पास अब ऑक्‍सीजन सिलेंडर्स आएं हैं और हम लोगों तक इसे पहुंचा रहे हैं। हालांकि, ये ऑक्‍सीजन प्‍लांट्स सिर्फ अस्‍पताल ही नहीं बल्कि सिलेंडर को भी सप्‍लाई देंगे। इससे देश की बड़ी समस्‍या का समाधान होगा।'