सुरेश रैना के बाद सोनू सूद ने एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की मदद की

सोनू सूद
सोनू सूद

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के स्‍टार सुरेश रैना की मौसी के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के कुछ दिनों के बाद बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद ने अब कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्‍टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की मदद की है। कोविड-19 संकट में देश के लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद ने हरभजन सिंह की मदद एक अस्‍पताल में रेम्‍डीसिवर इंजेक्‍शन उपलब्‍ध कराके की।

Ad

हरभजन सिंह ने बुधवार को ट्वीट किया, '1 रेम्‍डीसिवर इंजेक्‍शन चाहिए। अस्‍पताल- कर्नाटक, चित्रदुर्गा, एश्‍वर्य फोर्ट के करीब बसप्‍पा अस्‍पताल।' इस पर बॉलीवुड एक्‍टर ने जवाब दिया, 'भाजी, पहुंचा दिया जाएगा।'

Ad

हरभजन सिंह ने सोनू सूद का शुक्रियाअदा किया और उन्‍हें अधिक ताकत मिलने की दुआ की। सोनू सूद ने इस कड़े समय में आम लोगों की बहुत मदद की है। हरभजन सिंह ने सोनू सूद के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'धन्‍यवाद भाई। भगवान आपकी ताकत ज्‍यादा बढ़ाए।'

Ad

क्रिकेट में महानतम स्पिनर्स में से एक माने जाने वाले हरभजन सिंह ने आईपीएल के 14वें सीजन में इयोन मोर्गन के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्‍व किया। हालांकि, पैसों से लबरेज आईपीएल बबल में विभिन्‍न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने टी20 लीग को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित किया।

सोनू सूद भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की कर चुके हैं मदद

बता दें कि सोनू सूद ने इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की भी मदद की थी। तब सोनू सूद ने सुरेश रैना की मौसी के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडर की व्‍यवस्‍था कराई थी।

भारत की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक्‍टर सोनू सूद ने योजना बनाई है कि देश के कई राज्‍यों में ऑक्‍सीजन प्‍लांट्स इंस्‍टॉल करेंगे। सोनू सूद के हवाले से कहा गया, 'हमने ऑक्‍सीजन सिलेंडर की कमी के चलते बहुत लोगों को जूझते हुए देखा। हमारे पास अब ऑक्‍सीजन सिलेंडर्स आएं हैं और हम लोगों तक इसे पहुंचा रहे हैं। हालांकि, ये ऑक्‍सीजन प्‍लांट्स सिर्फ अस्‍पताल ही नहीं बल्कि सिलेंडर को भी सप्‍लाई देंगे। इससे देश की बड़ी समस्‍या का समाधान होगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications