चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के भरोसेमंद बल्‍लेबाज सुरेश रैना ने बुधवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ नाबाद 17 रन की पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में 500 या ज्‍यादा चौके जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बन गए हैं। रैना ने हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में तीन चौके की मदद से 17 रन की मैच विजयी पारी खेली और यह उपलब्धि हासिल की।5️⃣0️⃣0️⃣x4We know he likes to hit big and @ImRaina now has struck his 500th boundary in #VIVOIPL https://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/u6nV1nav83— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021मिस्‍टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में 199 मैचों में 5489 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने एक शतक और 39 अर्धशतक जमाए। मौजूदा सीजन में रैना ने अब तक अच्‍छा फॉर्म दिखाया और 6 मैचों में एक अर्धशतक सहित 121 रन बनाए हैं।बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा चौके जमाने का रिकॉर्ड दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ओपनर शिखर धवन के नाम दर्ज है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 182 मैचों में 624 चौके जड़े हैं। इस मामले में दूसरे स्‍थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर काबिज हैं। वॉर्नर ने 148 मैचों में 525 चौके जमाए हैं। वह सबसे ज्‍यादा चौके जमाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजों में अकेले विदेशी खिलाड़ी भी हैं।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा चौके जमाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। कोहली ने 198 मैचों में 521 चौके जमाए हैं। इसके बाद सुरेश रैना का नंबर हैं, जिन्‍होंने 199 मैचों में 502 चौके जमाए हैं। पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व गौतम गंभीर काबिज हैं, जिन्‍होंने 154 मैचों में 491 चौके जमाए हैं। गौतम गंभीर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था।आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा चौके जमाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजशिखर धवन - 624डेविड वॉर्नर - 525विराट कोहली - 521शिखर धवन - 502गौतम गंभीर - 491रैना ने हाल ही में पूरे किए 200 छक्‍केबता दें कि सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 में निजी कारणों से हिस्‍सा नहीं लिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सीएसके प्रबंधन सुरेश रैना को आईपीएल 2021 नीलामी से पहले रिलीज कर देगा।हालांकि, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स प्रबंधन ने सुरेश रैना पर विश्‍वास कायम रखा और उन्‍हें 2021 आईपीएल के लिए रिटेन किया। रैना ने भी इस भरोसे पर खरा उतरते हुए मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में सुरेश रैना ने आईपीएल करियर में 200 छक्‍के पूरे किए थे। सुरेश रैना आईपीएल में 200 या ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले ऑवरओल सातवें बल्‍लेबाज और भारत के चौथे बल्‍लेबाज बने थे। रैना से पहले क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली और किरोन पोलार्ड ने 200 या ज्‍यादा छक्‍के जड़े हैं।आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाजक्रिस गेल - 354एबी डिविलियर्स - 245रोहित शर्मा - 222एमएस धोनी - 217विराट कोहली- 204किरोन पोलार्ड - 202सुरेश रैना - 202