ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अपनी बल्‍लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को चमकदार बना दिया है। ग्‍लेन मैक्‍सवेल आईपीएल 2020 में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जहां उन्‍होंने 13 मैचों में 108 रन ही बनाए थे। इस दौरान वह एक छक्‍का भी नहीं जमा सके थे। आईपीएल 2021 नीलामी से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें रिलीज किया था। इसके बाद रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मैक्‍सवेल को 14.25 करोड़ रुपए की मोटी कीमत पर अपने साथ जोड़ा।पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग उन लोगों में से एक हैं, जिन्‍होंने आईपीएल 2020 में लगातार ग्‍लेन मैक्‍सवेल के मजे लिए और कई बार उनकी आलोचना की। सहवाग उनमें से एक हैं जो 2014 सीजन से लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले ग्‍लेन मैक्‍सवेल पर तंज कसते आ रहे हैं। सहवाग ने खुद भी माना था कि आईपीएल 2021 नीलामी में कोई फ्रेंचाइजी उनमें दिलचस्‍पी नहीं दिखाएगी। मगर अपेक्षाओं से परे मैक्‍सवेल को खरीदने के लिए होड़ मची, जिसमें आरसीबी ने बाजी मारी।वीरेंदर सहवाग ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल की तारीफ कीग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आरसीबी में आकर अपनी उपयोगिता साबित की और फ्रेंचाइजी का शुक्रियाअदा किया। वीरेंदर सहवाग भी 32 साल के ऑलराउंडर से काफी प्रभावित नजर आए। सहवाग को खुशी है कि मैक्‍सवेल उम्‍मीदों पर खरे उतरे और इसलिए उन्‍होंने अन्‍य फ्रेंचाइजी का मजाक उड़ाने के लिए मजेदार मीम भी शेयर किया। सहवाग ने ट्वीट किया, 'यह देखकर अच्‍छा लगा कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल इस आईपीएल में आखिरकार अपनी क्षमताओं के मुताबिक खेले। इस बीच मैक्‍सवेल अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मालिकों को देखते हुए।'Good to see Maxwell finally play to his potential in this IPL.Meanwhile Maxwell to his previous team owners.#RCBvKKR pic.twitter.com/StBnPIZrMg— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 18, 2021बता दें कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आरसीबी को खराब स्थिति से उबारकर मजबूती दिलाई थी। जब मैक्‍सवेल बल्‍लेबाजी करने आए तब आरसीबी की टीम कप्‍तान विराट कोहली और रजत पाटीदार के विकेट खो चुकी थी। इसके बाद मैक्‍सवेल ने आरसीबी की पारी संभाली। उन्‍होंने पहले देवदत्‍त पडिक्‍कल (25) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। फिर एबी डिविलियर्स के साथ कमाल की साझेदारी करके बड़े स्‍कोर की नींव रखी।