दिल्‍ली कैपिटल्‍स खेमे से दोबारा जुड़ने के लिए बहुत उत्‍साहित हैं डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था
डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के विस्‍फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि वो दिल्‍ली खेमे से दोबारा जुड़ने के लिए काफी उत्‍साहित हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरूआत 2009 में दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के साथ ही की थी।

Ad

डेविड वॉर्नर ने कहा, 'फ्रेंचाइजी में दोबारा लौटकर उत्‍सुक हूं, जिसने मेरे आईपीएल करियर की शुरूआत में बड़ा हिस्‍सा निभाया। यहां कुछ जाने-पहचाने चेहरे हैं जबकि कुछ नए चेहरे हैं। तो इनके साथ घुलने-मिलने के लिए मैं उत्‍सुक हूं।'

कप्‍तान ऋषभ पंत के बारे में पूछने पर वॉर्नर ने कहा, 'मैं ऋषभ से एक हाथ से शॉट खेलना सीखना चाहता हूं। वो युवा है जो लीडरशिप की भूमिका को सीख रहा है। वो भारतीय टीम का अतुल्‍नीय हिस्‍सा भी है। मैं उत्‍साहित हूं और उनके साथ पिच पर बल्‍लेबाजी करने के लिए बेकरार हूं।'

डेविड वॉर्नर ने हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। वॉर्नर ने कहा, 'रिकी ने डीसी के साथ सफलता प्राप्‍त की है। वो ऑस्‍ट्रेलिया के लिए शानदार लीडर रहे और अब कोच के रूप में उनकी काफी इज्‍जत है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्‍सुक हूं।'

फील्डिंग काफी आगे ले जा सकती है: वॉर्नर

दिल्‍ली कैपिटल्‍स का अगला मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। इससे पहले वॉर्नर ने कहा, 'हमें अपना सर्वश्रेष्‍ठ पैर आगे बढ़ाने की जरूरत है और पूर्ण मैच खेलने की जरूरत है। फील्डिंग खेल का सबसे बड़ा भाग है। अगर हमने कैच सही से लिए और अच्‍छे से फील्डिंग की तो हम इस टूर्नामेंट में काफी आगे तक जा सकेंगे।'

याद दिला दें कि डेविड वॉर्नर एकमात्र खिलाड़ी है, जिसने आईपीएल इतिहास में तीन बार ऑरेंज कैप हासिल की हो। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्‍हें रिटेन नहीं किया था, जिसे वॉर्नर ने अपनी कप्‍तानी में 2016 में चैंपियन बनाया था।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications