भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू और कोच राहुल द्रविड़ को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

पिछले वर्ष श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए चेतन साकरिया ने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था
पिछले वर्ष श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए चेतन साकरिया ने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था

आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया (Chetan Sakariya) को कुछ महीनों बाद ही भारत की टीम से खेलने का मौका मिला। पिछले वर्ष श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए चेतन साकरिया ने एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। अपने इंडिया डेब्यू और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में खेलने को लेकर चेतन साकरिया ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए अहम बयान दिया है।

Ad

चेतन साकरिया ने बताया कि किस प्रकार कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें मानसिक मजबूती प्रदान की। इस सन्दर्भ में राहुल सर से हुई पहली बातचीत में उन्होंने मुझे बड़ी स्पष्टता से समझाया और कहा, ''जब मैं पहली बार राहुल सर से मिला था, तो मुझे कई शंकाएं थीं कि अगर मुझे मौका मिला तो क्या मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। लेकिन राहुल सर ने मुझसे कहा कि मैं यहां अपनी क्षमता के कारण आया हूं और मुझे अपनी ताकत पर भरोसा करना चाहिए और खेल को मजबूती से खेलना चाहिए। उन्होंने मुझे भुवी भाई और दीपक भाई का उदाहरण भी दिया था।'

भारतीय टीम में वापसी को लेकर चेतन साकरिया ने कहा है कि, 'मैंने अभी तक न तो कोई लक्ष्य निर्धारित किया है और न ही भविष्य के बारे में ज्यादा सोच रहा हूं। मैं एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और फिर उस आत्मविश्वास को अगले मैच में ले जाना चाहता हूं और अपनी टीम की जीत में योगदान देने की कोशिश करता हूं। क्योंकि इससे मेरा प्रदर्शन बेहतर होगा। जहां तक भारत के लिए खेलने का सवाल है, अगर यह मेरी नियति में होगा तो निश्चित रूप से रास्ते खुलेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम में अभी तेज गेंदबाजी कॉम्बिनेशन वास्तव में अच्छा है और सभी स्थान भरे हुए है।'

आपको बता दें कि आगामी आईपीएल में चेतन साकरिया दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications