भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सहायक कोच बनाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। दिल्ली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ एक सहायक कोच के रूप में जुड़ रहें हैं। DC में आपका स्वागत है। दिल्ली के पूर्व सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के स्थान पर अजीत अगरकर को यह भूमिका दी गई है।दिल्ली का सहायक कोच बनने के बाद अजीत अगरकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कप्तान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का जिक्र किया है। दिल्ली ने उनका वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, 'दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूँ। मैं टीम का हिस्सा भी रह चुका हूँ और अब टीम के साथ एक कोच के रूप में जुड़ रहा हूँ। दिल्ली टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं और कप्तान के रूप में ऋषभ पन्त जैसे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है। साथ ही टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज मौजूद हैं। इसलिए मैं अब इंतज़ार नहीं कर सकता दिल्ली टीम को ज्वाइन करने के लिए।'Delhi Capitals@DelhiCapitals | First words from our new Assistant Coach 🗣️How excited are you about @imAagarkar's arrival into the DC coaching setup? #YehHaiNayiDilli #IPL20226:15 AM · Feb 23, 202239032🎥 | First words from our new Assistant Coach 🗣️How excited are you about @imAagarkar's arrival into the DC coaching setup? 💙💬#YehHaiNayiDilli #IPL2022 https://t.co/HNtRUqzVvxअजीत अगरकर श्रीलंका के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के बाद कैपिटल्स टीम में शामिल होंगे क्योंकि वह स्टार स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा हैं। तीन टी20 और दो टेस्ट वाले श्रीलंका दौरे का समापन 16 मार्च को होगा। किसी भी कोचिंग भूमिका में अगरकर का दिल्ली कैपिटल्स के साथ यह पहला असाइनमेंट होगा। 44 वर्षीय अगरकर अंतिम बार टीम इंडिया के लिए साल 2007 में खेले थे। उन्होंने 2013 में रिटायरमेंट लिया था।एक खिलाड़ी के तौर पर अजीत अगरकर दिल्ली टीम का हिस्सा 2011 और 2013 के बीच में रहे। उन्होंने 2008 और 2010 के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भी खेला था। कुल मिलाकर उन्होंने 62 टी20 मैच खेले हैं और 47 विकेट लिए हैं।Delhi Capitals@DelhiCapitals ANNOUNCEMENT Former fast bowler @imAagarkar has joined the Delhi Capitals coaching staff as an Assistant Coach 🤩Welcome to DC bit.ly/3H7nWu1#YehHaiNayiDilli #IPL20225:46 AM · Feb 23, 20223117152🚨 ANNOUNCEMENT 🚨Former 🇮🇳 fast bowler @imAagarkar has joined the Delhi Capitals coaching staff as an Assistant Coach 🤩Welcome to DC 💙🔗 bit.ly/3H7nWu1#YehHaiNayiDilli #IPL2022 https://t.co/91D0Eejlbf