गुजरात के खिलाफ बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर पंजाब के कप्‍तान ने दिया बड़ा बयान

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मयंक अग्रवाल को बल्‍लेबाजी करने का मौका नहीं मिला
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मयंक अग्रवाल को बल्‍लेबाजी करने का मौका नहीं मिला

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मात दी। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 143/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में पंजाब ने केवल 16 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Ad

पंजाब किंग्‍स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में अपने बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव किया था और मैच के बाद मयंक अग्रवाल ने ऐसा करने की रणनीति का खुलासा किया। पंजाब की तरफ से मयंक की जगह जॉनी बेयरस्‍टो ओपनिंग करने शिखर धवन के साथ आए थे। फिर लियाम लिविंगस्‍टोन चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए।

गुजरात पर जीत दर्ज करने के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा, 'हमें अब कुछ मैच लगातार जीतने की जरूरत है। बेयरस्‍टो से ओपनिंग कराई क्‍योंकि वो पहले भी इस पोजीशन पर अच्‍छा प्रदर्शन कर चुके हैं। हम चाहते हैं कि बेयरस्‍टो का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देख सकें। मैंने कहा कि मैं नंबर-4 पर जाकर पारी एंकर करूंगा ताकि इंग्लिश बल्‍लेबाज खुद को अभिव्‍यक्‍त कर सके।'

मयंक ने आगे कहा, 'शिखर धवन तो शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे। हमने लिविंगस्‍टोन को ऊपर इसलिए भेजा ताकि वो जैसे चाहे खेल सकें। यह अच्‍छा रहा कि उन्‍होंने तेजी से रन बनाए और टीम को जल्‍दी जीत दिलाई।'

मयंक अग्रवाल ने स्‍वीकार किया कि उनके दिमाग में कहीं नेट रन रेट सुधारने का आईडिया था। उन्‍होंने कहा, 'मैच की स्थिति को देखते हुए लगा कि दो अंक मिल सकते हैं और हम इस लक्ष्‍य को जल्‍दी हासिल कर लेंगे तो नेट रन रेट सुधारने में मदद मिलेगी। लिविंगस्‍टोन ने जाकर ऐसा ही किया। उन्‍होंने तेजी से रन बनाए।'

पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान ने साथ ही कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके गुजरात को कम स्‍कोर पर रोक दिया। फिर शिखर धवन और भानुका राजपक्षा के बीच की साझेदारी हमारे लिए महत्‍वपूर्ण रही।'

बता दें कि शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी करके पंजाब के लिए मैच आसान बना दिया था। पंजाब की टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications